अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ को मिला वायुसेना का साथ, पायलट अफसर की भूमिका में आएंगे नजर

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने साल 2020 में फिल्म ‘तानाजी’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। वहीं अब वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं. अजय की अगली फिल्म का नाम है ‘भुज’ (Bhuj) जो कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय एक पायलट अफसर का किरदार निभा रहे हैं.

इसी बीच फिल्म के लिए एक अच्छी खबर है और वायुसेना ने फिल्म के लिए असली टैंक और प्लेन देने में मदद की है.

वायुसेना और आर्मी भी आई फिल्म के साथ

जी हां इन दिनों राजस्थान के कई इलाकों में फिल्म ‘भुज’ की शूटिंग चल रही है. यह फिल्म (Bhuj) काफी शानदार है जो लोगों में देशभक्ति जगा देने का काम करेगी। जाहिर है अजय पहली बार परदे पर एक पायलट अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं, ऐसे में उनको देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. ऐसे में जब फिल्म एक पायलट अफसर की कहानी को दर्शाती है तो फिल्म के मेकर्स को वायुसेना भी मदद के साथ आ गई है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दिखाए जाने वॉर सीन के लिए आर्मी ने टैंक मुहैया कराए हैं. साथ ही वायुसेना की तरफ से कई वैपन्स दिए गए हैं.

ऐसे में यह दर्शकों के साथ ही फिल्म मेकर्स के लिए भी काफी गर्व की बात है कि, खुद वायुसेना और आर्मी दोनों फिल्म (Bhuj) बनाने में साथ दे रहे हैं. आपको बता दें कि, फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होनी है.

फिल्म में दिखेंगे वायुसेना के जवान

तानाजी के बाद अजय देवगन एक बार फिर देशभक्ति से सराबोर देश के लोगों को गर्व महसूस कराने वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अजय पायलट अफसर के किरदार में दिखाई देंगे जिसमे उनके साथ कई वायुसेना के असली जवान भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में असली जवान भी शामिल हुए हैं और वायुसेना की शूट के दौरान कुछ जवानों को इसमें शामिल किया गया है.

Leave a Comment