फिल्मों की Online रिलीज पर INOX ने जताई नाराजगी, कुणाल कोहली ने दे डाला हिसाब

कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों में भी ता’ला लटका हुआ है। जो नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Movies Release on OTT) पर रिलीज हो रही हैं. इस खबर ने जहां कुछ लोगों को राहत दी है। तो वहीं थियेटर मालिकों को तगड़ा झ’टका भी लगा है। हाल ही में गुलाबो सिताबो की ऑनलाइन रिलीज की खबर के बाद ही INOX ने नाराजगी जताई है।

तो अब इस आरोप-प्रत्यारोप की ल’ड़ाई में निर्माता और निर्देशक कुणाल कोहली ने INOX को करारा जवाब देते हुए हिसाब मांगा है।

Kunal kohli replied INOX

कुणाल कोहली ने ट्वीट के जरिए आईनॉक्स को जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया ‘आईनॉक्स बताएं कि उनके राजस्व का कितना प्रतिशत टिकट बिक्री बनाम खाद्य खाद्य पेय की बिक्री टिकट की सेल पर आधारित है। कोई भी खाने के लिए थिएटर (Movies Release on OTT) नहीं जाता। महा’मारी के दौरान निर्माताओं की आलोचना करने से पहले इस बिक्री से होने वाली कमाई का रेवेन्यू शेयर किया जाए।

दरअसल मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब आईनॉक्स ने एक लंबे चौड़े बयान के साथ नाराजगी जाहिर की थी। आईनॉक्स ने अपने बयान में कहा था कि, इस मुश्किल समय में जब एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है। तब इस तरह म्युचुअल रिले’शनशिप में इंटरेस्ट न दिखाया जाए और ना ही परेशान किया जाए। आईनॉक्स (INOX) सभी कंटेंट क्रिएटर से अपील करता है कि वे सिनेमाघरों में फिल्मों के चलने के तरीके को ना छोड़े।

Leave a Comment