Irrfan Khan : संघर्षों से लड़कर टॉप पर ऐसे पहुंचे इरफान, जानिए उनके जीवन की दास्तां

इरफान खान (irrfan Khan) ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। राजस्थान की जयपुर में यह पान खान का जन्म एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। पिछले कुछ समय से वह कैं’सर से जूझ रहे थे। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफ़ान ने अं’तिम सांस ली। हालांकि यह खबर सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

टायर का व्यापार करते थे इरफान के पिता

इरफान के पिता टायर का व्यापार करते थे। पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी थे। इस वजह से उनके पिता उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया है। इंडस्ट्री में आने के बाद इरफान (Irrfan Khan Success Story) ने काफी संघर्ष किया। जब उनका एनएसजी में प्रवेश हुआ तभी उन्हीं दिनों उनके पिता गुजर गए। जिसके बाद इरफान को घर से पैसे मिलने बंद हो गए थे। एनएसजी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए उन्होंने अपना कोर्स कंप्लीट किया।

इरफान खान ने अपनी क्लासमेट सुतापा सिकंदर से 1995 में शादी कर ली थी। इरफान के संघर्ष के दिनों में सुतापा हमेशा उनके साथ खड़ी हुई दिखाई दी. पहले तो इरफ़ान और सुतापा की शादी के लिए दोनों के घर वाले तैयार नहीं थे। लेकिन बाद में वह अपने आप ही मान गए. बता दें की इरफान के दो बेटे बाबुल और आयान हैं।

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी सक्रिय थे इरफान

इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने करियर में कई सारी यादगार फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड में भी सक्रिय थे. उन्होंने spider-man, जुरासिक वर्ल्ड जैसी फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने उनकी सराहना करते हुए एक बार कहा था कि “इरफ़ान की आंखें भी अभिनय करती है।

फिल्म हासिल में इरफ़ान खान को उस साल का बेस्ट विलन का फिल्म फेयर अवार्ड मिला. उसके बाद इरफान ने ‘मकबूल’, ‘लंचबॉक्स’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘द नेमसेक’,  ‘पान सिंह तोमर’, ‘तलवार’, ‘मदारी’, ‘हैदर’, ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

इरफान खान (Irrfan Khan success story) को फिल्म पान सिंह तोमर के लिए साल 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। साल 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान नजर आए थे।

Leave a Comment