अक्षय को फिल्म फ्लॉप होने का पहले से ही था एहसास? शूटिंग करते समय निर्देशक से कही थी बड़ी बात..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के फैन्स इन दिनों काफी निराश हैं. उनके फेवरेट हीरो की लगातार 2 फ़िल्में फ्लॉप हो गई हैं जिसमे से एक तो भारी भरकम बजट में बनी फिल्म थी. बता दें कि अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीद थी. जाहिर है यह फिल्म देश के महान यो’द्धा पृथ्वीराज पर बनी है जिनको लोग बचपन से पढ़ते आये हैं.

लेकिन यह फिल्म बु’री तरह से फ्लॉप हुई और दर्शकों को निराश कर गई. इस बीच अब निर्देशक ने फिल्म और अक्षय को लेकर बड़ी बात कही है. यह बात खुद अक्षय ने फिल्म की शूटिंग करते वक्त निर्देशक से कही थी जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

Chandra prakash on Prithviraj movie

3 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के निर्देशक चंद्र प्रकाश दिवेदी ने हाल ही में एक ईंटरव्यू के दौरान कई बड़ी बात कहीं. उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने से लेकर अन्य बातों पर बोला साथ ही एक ऐसी बात कही जिससे यह लग रहा कि क्या अक्षय को पहले से फ्लॉप होने का अंदेशा था.

गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 70 करोड़ भी नहीं पहुंचा है जोकि अब जाना भी बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. दर्शक न मिलने की वजह से लगातार फिल्म के शो कम किये जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म मेकर को भारी भरकम नुकसान हुआ है.

Akshay Knows about Movie Box office?

फिल्म फ्लॉप होने का प्रोड्यूसर पर क्या प्रभाव होता है

अब निर्देशक ने इंटरव्यू में बेहद हैरान करने वाली बात कही है. दरअसल डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म की विफ’लता प्रोड्यूसर्स को कैसे प्रभावित करती है, इस बारे में बात करते हुए कहा, “अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो प्रोड्यूसर निराश हो जाते हैं.

यशराज फिल्म्स की यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है, यदि यह सफल हो जाती है, तो वे ऐसी और फिल्में बनाएंगे. लेकिन अब तो वो नियमित रूप से जो फिल्में बना रहा है फिर वापस वैसी ही फिल्में बनाएंगे। “

Akshay Movie Box Office

अक्षय ने निर्देशक से कही थी यह बात

यही नहीं निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अक्षय की एक बात का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि अक्षय ने मुझे व्यक्तिगत रूप से और यहां तक ​​कि इंटरव्यू में भी कहा था कि ‘मैं राउ’डी राठौर और हाउसफुल जैसी फिल्में कर रहा था, ऐसी फिल्में ज्यादा बिजनेस करती हैं. मैंने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ एक एक्सपेरिमेंट किया है.

अगर लोग इसे पंसद नहीं करेंगे, तो चिं’ता की कोई बात नहीं है, मैं वापस से म’सा’ला फिल्में बनाऊंगा, जो में पहले कर रहा था. क्योंकि लोग ऐसी चीजें देखना चाहते हैं, जिनका कोई वि’वा’द न हो. अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे.

फिल्म की कमाई 80 % गिर गई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कलेक्शन में पहले हफ्ते की तुलना में दूसरे हफ्ते 82% की गिरावट देखने को मिली है. इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के चौथे दिन यानी 11वें दिन (सोमवार) 1 करोड़ रुपए का बिजनेस भी नहीं कर पाई है. मंगलवार बुधवार और गुरुवार को तो कमाई एकदम गा’यब सी हो गई है.

इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के तीसरे दिन (रविवार) 3.25 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 2.50 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब तक कुल करीब 66 करोड़ की कमाई ही हुई है जो बेहद कम है.

Leave a Comment