रेस्टोरेंट में छोटे कपडे पहनकर बैठी थीं Urfi Javed, दो महिला पुलिस आईं और उठा ले गई.. जाने पूरा मामला

अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेन्स और स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और वीडियो वायरल है. उर्फी के इस वीडियो में उनकी चर्चा इस बार कपड़ों को लेकर नहीं हो रही. बल्कि वीडियो में दिख रही पुलिस की वजह से यह वीडियो जबरदस्त वायरल है. दरअसल वीडिय में दिख रहा है की दो महिला कॉन्स्टेबल आती हैं और फिर उर्फी को पकड़कर ले जाती हैं. बस फिर क्या था यह वीडियो सामने आने के बाद हलचल मच गई और अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रही हैं. तो हम बताते हैं आपको क्या है यह पूरा मामला.

उर्फी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया?

बिंदास अंदाज और सिजलिंग ड्रेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने फिर सनसनी पैदा कर दी है. हुआ यूँ की उर्फी मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठी थीं. तभी अचानक वहां पर दो महिला पुलिस कर्मी आती हैं और उर्फी को पुलिस जीप में बैठने के लिए कहती हैं. यह सुनकर उर्फी गुस्सा करती हैं और कहती हैं- मैं क्यों बैठूं किसने ऑर्डर दिया है आपको.

अब देखते ही देखते यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया (urfi Javed Video) पर वायरल हो गया. इसको देखते हु लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आने लगी, लोग कहने लगे- यह बात गलत है किसी को छोटे कपड़े पहनने के लिए गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. काफी समय तक सोशल मीडिया पर हलचल रही और उर्फी का यह विडिओ वायरल होता रहा.

मुंबई पुलिस ने उर्फी के वीडियो पर दिया जवाब

अब उर्फी का वीडियो हर तरफ वायरल हुआ जिसके बाद काफी हलचल मच गई. तो उधर फिर मुंबई पुलिस (Mumbai Police on Urfi Javed Video) ने इस पूरे मामले का खुलासा किया और सच बता दिया. मुंबई पुलिस क्व ट्विटर से एक पोस्ट शेयर की गई और इस खबर का खंडन किया, उन्होंने बताया की ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है, वीडियो में दिख रहे महिला मुंबई पुलिस के नहीं हैं और उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी है.

इसपर उनके खिलाफ करवाई की जाएगी. तब जाकर जनता को असल मामला पता चल पाया। अब देखना होगा की इस मामले पर उर्फी क्या जवाब देती हैं. फ़िलहाल अब तक उर्फी की गिरफ़्तारी और उसके सच को लेकर काफी हलचल देखने को मिली. सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आया, लेकिन बाद में पुलिस के ट्वीट के बाद मामला कुछ और ही निकला. यानी यह वीडियो बनाया गया है जिसमे महिला पुलिस कर्मी नहीं, बल्कि फर्जी ड्रेस पहने नजर आई हैं.

Leave a Comment