Salaar Producer पर लग रहा फेक कलेक्शन बताने का आरोप, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Box Office Scam

प्रभास की फिल्म सालार हर तरफ चर्चा में बनी है. शुरूआती दिनों में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतने भयंकर सामने आये जिसको देखकर लोग दंग हो गए, लेकिन इसके बाद अब प्रोड्यसूर पर फेक कलेक्शन बताने का आरोप लग रहा है. साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट और प्रोड्यूर द्वारा दिए जा रहे फिगर्स में भी अंतर देखने को मिला. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉक्स ऑफिस स्कैम ट्रेंड करने लगा. जनता भी जमकर अब आलोचना कर रही. तो आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Salaar Box Office कलेक्शन पर उठे सवाल

आपको बता दें, फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी, प्रभास का एक्शन तो काफी दमदार है और वह फिल्म में सुपरस्टार बनकर सामने ए हैं. लेकिन फिल्म का थीम और प्लाट बेहद डार्क है. जिसकी वजह से कई क्रिटिक्स ने इसे बहुत ज्यादा अच्छी फिल्म नहीं बताया था. देखने के एक्सपीरियंस में यह लाइक करती है.

यही वजह है हिंदी में फिल्म का काफी कलेक्शन हो रहा है. लेकिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तो फिल्म ने कमाई के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जो सामने आये वह भी काफी हैरान करने वाले थे. ऐसे में अब लगातार सालार (Salaar Producer) के प्रोड्यूसर पर फेक कलेक्शन बताने का आरोप लग रहा था. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सारे कलेक्शन वाले पोस्ट हटा लिए हैं. लेकिन लगातार सालार बॉक्स ऑफिस स्कैम ट्रेंड कर रहा है, आम लोगों के साथ ही अब क्रिटिक्स भी बिना नाम लिए तंज कस रहे हैं.

क्या सच में सालार का बॉक्स ऑफिस फेक है?

अब इतना हल्ला होने पर कई लोगों के मन में सवाल आ रहा,क्या सच में सालार के कलेक्शन फेक हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो जो 3 दिन में 400 करोड़ होमबाले फिल्म्स ने बताया था वह तो फेक निकल गया था. प्रोड्यसर के नंबर के बाद ट्रेड एक्सपर्ट ने जो नंबर दिए उसमे करीब 80 करोड़ रवये का अंतर था.

ऐसे में इसके बाद ज्यादा सवाल होने लगा की क्या सच में फिल्म के प्रोड्यूसर कलेक्शन (Salaar Box Office Controversy) में हेरफेर करके बढ़ा चढ़कर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर सालार बॉक्स ऑफिस स्कैम नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है. हजारों लोग इस ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब देखना होगा आखिर क्या इसपर कोई आधिकरिक प्रतिक्रिया आती है. क्योंकि आरोप तो लगते रहते हैं. लेकिन ट्रेंड एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर फिगर में अंतर पकड़ जाना हैरान कर रहा है. जिसके बाद से दो दिन से सालार फिल्म और होमबाले फिल्म के ऑफिशियल हैंडल से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पोस्ट नहीं हो रहे हैं.

Leave a Comment