मुसेवाला की ह’त्या को लेकर एक एक कर हैरान करने वाले दावे सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार की वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि उन्होंने ही ह’त्या करवाई है. तो उधर अब इसका लिंक एक और मशहूर पंजाबी सिंगर से जुड़ता बताया जा रहा है.
मुसेवाला की मौ’त के बाद से सोशल मीडया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमे अलग-अलग बातें कही जा रही हैं. उधर पुलिस की स्पेशल सेल की गिर’फ्त में आये एक बद’मा’श ने भी कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं.

बता दें कि, आज मुसेवाला का अंति’म संस्कार किया जाना है. उनके पिं’ड मानसा के mosa में फैन्स भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए हर तरफ मौजूद हैं.
मुसेवाला अपने परिवार के एकलौते थे. ऐसे में उनके गुजर जाने से पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. यही नहीं सिद्धू के पेट डॉ’ग भी बेहद मायूस हैं और वह उनकी गाड़ियों के पास बैठकर इंतजार कर रहे हैं.

फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी लोग एकदम मायूस हैं. अभी भी लोगों को यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसको देखकर हर कोई हैरान है. जाहिर है इस सीसीटीवी में सिद्धू की कार के पीछे दो अन्य कारें पीछे करती हुई नजर आ थी हैं.
यह कहा किया जा रहा है कि, यह दोनों वहीं कार हैं जिसमे बद’मा’श सवार थे और अब पुलिस इस मामले को इन्वेस्टीगेट कर रही है. सोशल मीडया पर वायरल एक फुटेज में तो गो’लि’यों की आवाज भी सुनने को मिल रही है. अब इन वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.

तो इधर अब गोल्डी बरार और लॉरेंस की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक और पोस्ट सामने आई है जिसमे एक बेहद सन’सनी’खेज दावा किया गया है. इसमें वायरल हो रहे पोस्ट में मूसेवाला की ह’त्या के पीछे पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का हाथ होने का दावा किया गया है.
ये भी दावा किया गया है कि सभी गायकों से पैसे वसू’लने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है. हालांकि इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते.

लेकिन यह एक गैं’ग’स्टर के नाम का पोस्ट बताया जा रहा है. रविवार शाम को सिद्धू मूसेवाला की ह’त्या के बाद गैं’ग’स्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाला गया है. पोस्ट को पंजाबी में लिखा गया है. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को मूसेवाला की ह’त्या नहीं करनी चाहिए थी.
बंबिहा के कथि’त सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौ’त के पीछे सिंगर मनकीरत का हाथ है.

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि मनकीरत ही गैं’ग’स्टर लॉरेंस बिश्नोई को गायकों के सुरक्षा घे’रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है.
अब इस पोस्ट के समाने आने के बाद एक और हल’चल मच गई है, हालांकि इस सन’स’नी’खेज दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती. अब पुलिस का इसपर बयान सामने आएगा तभी इस वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई पता चलेगी, क्योंकि मुसेवाला की मौ’त के बाद से इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.