जैकलीन को भाया इंदौर का पोहा और जलेबी, कहा-पहली बार मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा

श्रीलंकन ब्यूटी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में पहुंची थी जहां पर उन्होंने प्रदेश के सीएम से मुलाक़ात की. वहीं अब उनके साथ इस ख़ास मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच जैकलीन में इंदौर (Jacqueline Loves Indore Poha) में आने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

उन्होंने बताया कि, पहली बार उन्हें मध्यप्रदेश में आकर काफी अच्छा लगा और यहां का पोहा तो मेरा फेवरेट बन गया है.

जैकलीन को भाया इंदौर का पोहा

Jacqueline In Love With Indore Poha

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने इंदौर जाने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और ख़ुशी जाहिर की. IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब इसकी डेट अनाउंस की गई उसके बाद जैकलीन ने कई मजेदार बातें शेयर की. जैकी ने कहा कि, मध्‍य प्रदेश में पहली बार बहुत अच्छा लगा, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद यहां की पोहा-जलेबी (Jacqueline Loves Indore Poha) पसंद आई है. उन्‍होंने कहा कि पोहा के साथ जलेबी का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा है. कागज में रखी जलेबी पोहे के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है.

पहली बार इंदौर में आयोजित होगा IIFA

IIFA 2020 In Indore

इस साल आयोजित होने वाला IIFA और भी ख़ास होने वाला है, जी हां क्योंकि यह कार्यक्रम इस बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान के शहर इंदौर में हो रहा है. जाहिर है IIFA और सलमान का एक खास जुड़ाव रहा है और अब जब यह प्रोग्राम उन्ही के बर्थ प्लेस शर में आयोजित होना है तो आप समझ सकते हैं कि, यह कितना धमाकेदार होने वाला है. वहीं इस प्रोग्राम के लिए इंदौर पहुंचे सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मजेदार पल साझा किये। इंदौर में जन्मे सलमान ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, ‘यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर के मैदान में बैठा हूं. बचपन में पिता के साथ जीप में बैठकर मुंबई से इंदौर आता था और कुछ माह यहां रहने के बाद वापस लौट जाता था. हमारी पैतृक संपत्ति इंदौर में है.’

Leave a Comment