अमेरिका पर बरसे जावेद अख्तर, बोले- कैसा सुपर पॉवर है..तालिबान को खदेड़ नहीं पाया, लानत है!

अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किये जाने के बाद से दुनिया के सभी लोगों की नजर वहां बनी हुई है. एक तरफ जहां लोग तालिबान पर गुस्सा निकाल रहे हैं. तो दूसरी तरफ लोग अमेरिका पर भी गुस्सा जाहिर कर रहे. इस कड़ी में अब फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अमेरिका पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, वह कैसा सुपर पॉवर है जो तालिबान को भगा नहीं पाया और उनके सामने हार मान ली. तो अब जावेद का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि, सिर्फ जावेद ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी शबाना आजमी और बेटे फरहान अख्तर ने भी तालिबान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. अब इनके ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं और लोग जावेद की तारीफ़ भी करते नजर आये.

अमेरिका पर भड़के जावेद अख्तर

गौरतलब है कि, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किये जाने के बाद से काफी हैरान करने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं. लोगों में तालिबानियों का ऐसा खौ’फ है कि वहां से निकलने के लिए अफ’रा-तफ’री मची हुई हैं. तो वहीं अफगानिस्तान और फिल्म इंडस्ट्री का गहरा नाता रहा है. अफगानी लोगों को हिंदी फिल्में बहुत पसंद आती है.

अफगान के लोगों को सं’कट में देख कई सेलेब्स लगातार दुख जताते हुए मदद करने की अपील कर रहे हैं. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी, फरहान अख्तर ने भी ट्वीट कर मदद की अपील की है. तो जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अमेरिका पर निशाना साधा है.

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘अमेरिका किस तरह का सुपर पॉवर है, जो वह’शी तालिबान को खदेड़ नहीं पाया. ये किस तरह की दुनिया है जो बिना दया के अफगानी महिलाओं को तालिबानियों के पास छोड़ दिया. उन सभी पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए, जो खुद को मानवीय अधिकारों का रक्षक होने का दावा करते हैं.’

दूसरी तरफ जावेद अख्तर के बेटे और फिल्म एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी इस मुश्किल भरे हालात पर अपना पक्ष रखा. फरहान लिखते हैं- ‘दुनिया की ताकतों को अभी मासूम अफगानिस्तानियों की मदद करने के बारे में बात करने की जरूरत है. आने वाले समय और दिनों में नहीं. बल्कि अभी’.

Leave a Comment