जावेद अख्तर का छलका दर्द, कहा- मुझे हिंदू लोग देशद्रो’ही बोलते हैं और मुस्लिम लोग…

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed akhtar) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. ऐसे में अब उनका एक ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इसमें उन्होंने किसी पर टि’प्पणी नहीं की है बल्कि अपना द’र्द साझा किया है. काफी भावुक अंदाज में जावेद ने लिखा- मुझे दोनों धर्मों के लोग दो’षी बताते हैं, जबकि मैं किसी को आ’हत नहीं करना चाहता हूं.

जावेद बोले- हिंदू हो या मुस्लमान दोनों समुदाय के लोग मुझे दो’षी बताते हैं

सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाले जावेद अख्तर (javed akhtar) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल उनका एक ट्वीट (Javed akhtar Tweet) काफी चर्चा में बना हुआ है जिसपर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जावेद ने लिखा- ‘हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान को लेकर टि’प्पणी करते हुए इस पर प्र’तिबंध लगाए जाने की बात कही थी. तो मु’स्लिम समाज के बड़े लोगों ने मुझे शा’प देना शुरू कर दिया और कहा कि मैं नर’क में सबसे बुरे स्थान में जाऊंगा. दूसरी तरफ हिंदू बड़े लोग मुझे जे’हादी और रा’ष्ट्रद्रो’ही कहते हैं. मैं एक समान अवसरवादी ना’स्तिक हूं, जो सभी तरह की आ’स्थाओं के खिलाफ है.’ वहीं अब उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है.

जाहिर है कुछ दिनों पहले जावेद ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद काफी हं’गामा देखने को मिला था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, लाऊड स्पीकर पर अजान बंद होनी चाहिए। इस ट्वीट को लेकर जहां कई लोगों ने उनकी सराहना की थी. तो वहीं लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी.

Leave a Comment