आर्यन का मुद्दा राष्ट्रीय बना दिया, मुंद्रा पोर्ट वाली 3 हजार KG हे’रोइन की चर्चा तक नहीं-जावेद

आर्यन खान मामले को लेकर अब आम जनता के साथ ही फिल्म स्टार्स भी नाराजगी जता रहे हैं. जाहिर है उन्हें 20 तारीख को भी जमानत नहीं मिल पाई है. अब उनके वकील हाई कोर्ट जाकर उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल वह जेल के अंदर ही हैं और उनके फैन्स काफी परेशान नजर आ रहे. लोग कह रहे कि, क्या आर्यन की दिवाली भी अब जेल के अंदर ही बीतने वाली है. तो वहीं अब इस मामले को लेकर लोग काफी नाराजगी जता रहे. इसी कड़ी में अब जावेद अख्तर ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था.

जाहिर है एक तरफ अब इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है. नवाब मलिक ने तो सीधे तौर पर एनसीबी को सवालों के घेरे में ले लिया है. उन्होंने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई गं’भीर आरोप लगाए हैं. तो सोशल मीडिया पर भी लोग अब आर्यन को सही बताते हुए उन्हें बेवजह जेल में रखे जाने की बात कह रहे.

आर्यन मामले पर जावेद अख्तर बोले- सुपरस्टार होने की कीमत चुकानी पड़ रही

इस बीच हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी सवाल खड़े किये। वह एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा- यह वह कीमत है जो फिल्म इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने के लिए चुकानी पड़ती है. जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं, तो लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उ’छा’लने में मजा आता है. अगर आप कुछ नहीं हैं, तो आपके ऊपर पत्थर फेंकने का समय किसके पास है?

बिना किसी का नाम लिए जावेद अख्तर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सुपरस्टार के बेटे के केस को मीडिया का कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिल रहा है.

जावेद अख्तर बोले- मुंद्रा पोर्ट वाली ड्रग्स को छोड़कर आर्यन पर चर्चा की जा रही है

जबकि गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर 3 हजार किलोग्राम हेरो’इन ज’ब्त की गई, उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है. आपको एक बंदरगाह पर एक अरब डॉलर की को’कीन मिलती है. कहीं और 1200 लोगों से गां’जा बरामद हुआ.

उन्होंने आगे कहा कि अब यह एक बड़ी राष्ट्रीय खबर (आर्यन केस) बन गई है, लेकिन मैंने अरबों डॉलर की को’कीन ज’ब्ती वाली कोई खबर हेडलाइन में नहीं देखी. वहीं, जब जावेद अख्तर से यह पूछा गया कि क्या शाहरुख खान और आर्यन खान को जानकर टार’गेट किया जा रहा है? तो इस पर जावेद अख्तर ने कुछ भी खुलकर नहीं बोला.

जावेद अख्तर का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1450489025727385604

शाहरुख़ के दुःख में साथ खड़े हुए यह सितारे

गौरतलब है कि, इससे पहले विशाल डडलानी, ऋतिक रोशन, स्वरा भास्कर और ट्विंकल खन्ना जैसे कई बड़े नाम आर्यन मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसी बीच अब जावेद अख्तर ने भी आर्यन का खुलकर समर्थन किया। विशाल डडलानी ने भी कहा था कि, आर्यन को निशाना बनाकर कई बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है.

जाहिर है सोशल मीडिया पर आम जन से लेकर कई हस्तियां ने अपनी आवाज उठाई है, जिसमें कहा गया है कि आर्यन खान को गिरफ्तार जानबूझकर किया गया है, ताकि फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट किया जा सके.

Leave a Comment