पुलिस द्वारा ईसा मसीह की मूर्ति को क्रेन से हटाए जाने पर फूटा जावेद का गुस्सा, कही बड़ी बात

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी उनके चर्चा में आने की वजह है उनका एक बयान जिसमे उन्होंने दिल्ली नहीं बल्कि बेंगलोर पुलिस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल कर्नाटक सरकार के आदेश के बाद बैंगलोर पुलिस ने इसा मसीह की मूर्ति को क्रेन के माध्यम से हटाने के काम किया है.

इस मामले को लेकर जावेद अख्तर काफी नाराज हुए और उन्होंने ट्वीट कर बैंगलोर पुलिस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

बैंगलोर पुलिस पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा

गौरतलब है कि, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed akhtar) राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. वहीं उनके ट्वीट भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने के बाद अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में ईसा मसीह की प्रतिमा हटाने का आदेश दिया था. पुलिस ने सरकार का आदेश मानते हुए क्रेन से ईसा मसीह की प्रतिमा को हटा दिया. जावेद अख्तर ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है और इसको गलत बताया है.

आपको बता दें कि, जावेद ने बेंगलुरु की इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हालांकि, मैं नास्तिक हूं, लेकिन एक भारतीय होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया है. कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के आदेश पर बेंगलुरु के पास पुलिस ने ईसा मसीह (Jesus Christ) की प्रतिमा को क्रेन के जरिए हटा दिया.” ऐसे में अब एक तरफ जहां यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है, तो वहीं जावेद के ट्वीट को लेकर भी लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment