चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे सड़कों पर जा रहे मजदूर, कहा गई केंद्र सरकार की योजना- जावेद

लॉक डाउन से परेशान मजदूरों (Migrant Workers) का लगातार पलायन जारी है. वह सभी अपने-अपने गांव और गृह जनपद की ओर पैदल ही रवाना हो रहे हैं. हालांकि इनके लिए सरकार ने बसों और ट्रेन का इंतजाम किया है. लेकिन अब भी कई हजार मजदूर रोजाना हाइवे पर पैदल जाते नजर आ रहे हैं. इनकी बे’बसी की तस्वीरें रोजाना सामने आ रही हैं. इसको लेकर अब जावेद अख्तर (javed akhtar takes on Government) ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा है.

कहा गई केंद्र की 85 % किराया वहन करने वाली बात, मदजूर तो पैदल ही चल रहे

गौरतलब है कि, पिछले काफी दिनों से मजदूरों की बे’बसी और उनकी परेशानियों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. ट्रकों में लटककर, बसों के ऊपर बैठकर तो कई लोग तो बेचारे पैदल ही इस चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे अपने घरों की और जा रहे हैं. कई सौ किलोमीटर अपने बच्चों को लेकर पैदल चलने को मजबूर हैं. यह सब तब हो रहा है जब सरकार की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं.

ऐसे में हर कोई अपना दुःख और गुस्सा जाहिर कर रहे है. इसी बीच अब बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar Tweet) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जावेद ने ट्वीट कर लिखा-में लाखों प्रवासी अभी भी चि’लचिला’ती धूप में अपने भूखे-प्यासे बच्चों के साथ हाइवे पर पैदल चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यात्रा योजना के लिए केंद्र की तरफ से 85% और राज्य की तरफ से 15% किये जा रहे भुगतान का क्या हुआ. ” वहीं अब कई लोग जावेद के इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Leave a Comment