लाउड स्पीकर पर अजान बंद होनी चाहिए, इससे दूसरों को परेशानी होती है-जावेद अख्तर

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. जाहिर है वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों और प्रतिक्रया की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. वहीं अब उन्होंने ऐसे मुद्दे को लेकर ट्वीट (javed akhtar Tweet) किया है जिसके बाद यह मुद्दा काफी चर्चा में रहने वाला है. दरअसल जावेद ने ट्वीट कर यह कहा है कि, लाउड स्पीकर पर अजान बंद कर देनी चाहिए। क्योंकि इससे लोगों को परेशानी होती है.

वहीं अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वहीं हर कोई इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देता दिखाई दे रहा है.

लाउड स्पीकर पर अजान से दूसरों को होती है परेशानी

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) अक्सर सरकार की आलोचना और अपने बयानों की वजह से छाए रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है कि, उसको देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल जावेद अख्तर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘पचासियों साल तक लाउडस्पीकर पर अज़़ान देना ह’राम रहा, लेकिन अब जब ह’लाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही. उम्मीद है कि लोगों को दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए लाउडस्पीकर पर अजान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए.” वहीं उनके यह ट्वीट अब जबरदस्त सुर्ख़ियों में है और इसपर अब तक कई लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

जाहिर है जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं. अक्सर उनके ट्वीट्स काफी चर्चा बटोरते हैं. हाल ही में उन्होंने लॉक डाउन के बीच श’राब की दुकानें खोले जाने के निर्णय को लेकर अपनी कड़ी आ’पत्ति जताई थी और इस फैसले को गलत बताया था. वहीं अब अजान को लेकर किये गया उनका ट्वीट सुर्ख़ियों में है.

Leave a Comment