भाजपा पर बर’सीं जया बच्चन, कहा- मैं श्रा’प देती हूं आपके बु’रे दिन शुरू होने वाले हैं और अब..

महानायक की वाइफ और सपा नेत्री जया बच्चन अपने ती’खे तेवर के लिए जानी जाती हैं. वह मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों को लेकर जमकर आलोचना भी करती दिखाई देती हैं. इस बीच अब उन्होंने संसद में चर्चा के दौरान भाजपा पर जमकर हम’ले किये. यही नहीं उन्होंने तो गुस्से में आकर भाजपा को श्रा’प भी दे डाला. जी हां जया बच्चन ने हाल ही में राजयसभा के अंदर जो भाषण दिया है वह अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

जनता जया बच्चन के इस बयान को सुनकर हैरान रह गई. सोशल मीडया पर अब इसको लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. कई बच्चन का समर्थन कर रहे तो कई उनकी आलोचना करते दिखाई दे रहे.

जया बच्चन ने भाजपा को दिया श्राप

आपको बता दें कि, सदन में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रहा था. इस दौरान ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने का मुद्दा भी जोरों पर उठाया गया. तो वहीं चर्चा में भाग लेने के लिए जया बच्चन का जब नाम लिया गया तो कुछ नेताओं ने आप’त्ति जताई.

इसके बाद जया बच्चन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आप’त्ति’जनक टि’प्प’णी की गई. इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और बात श्रा’प देने तक पहुंच गई.

जया बच्चन ने भाजपा को दिया श्राप

गुस्से से ला’ल हुईं जया बच्चन ने कहा कि, आप ग’ला ही घों’ट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए. क्या कह रहे हैं आप लोग?” जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं.

दरअसल विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों पर भाजपा नेता बोलने नहीं दे रहे थे. वहीं जया बच्चन की बारी आने पर भी तंज कसा. इससे वह नाराज हो गई और जमकर अंग्रेजी में फ’ट’कार लगाई.

जया ने कहा- आप लोग किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं. बस अपनी लगाए रहते हैं, फिर गुस्सा इतना अधिक हो गया कि,

सपा नेत्री ने कहा- आप लोगों के बु’रे दिन जल्द आने वाले हैं मैं आप लोगों को श्रा’प देती हूं. वहीं राज्यसभा में दिए जया के इस बयान के बाद हं’गा’मा और तेज हो गया.जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थ’गित कर दी.

jaya bachchan angry on Modi

जय बच्चन का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग इसको ऐश्वर्या से जोड़कर देखकर रहे हैं और उनका कहना है कि, ईडी द्वारा पूछताछ किये जाने से सास नाराज हैं. कई लोग इसको उसी मामले से जोड़ते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जाहिर है बीते दिन सोमवार को ईडी ने ऐश्चर्य को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. ऐश्वर्या दोपहर में दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंची और उसके बाद उनसे वहां करीब 5 घंटे तक लंबी पूछताछ चली.

Aishwarya rai in ED office

बताया जा रहा है कि, उनसे कई बड़े सवाल पूछे गए हैं. वहीं अब बच्चन साहब को भी बुलाया जा सकता है. इस मामले को लेकर लगातार हल’चल बनी हुई है.

बता दें कि, पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी. इनमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन हर वर्ग के प्रमुख लोगों के नाम हैं. इन लोगों पर टैक्स की हे’रा’फेरी का आरोप है.

ED summoned Aishwarya

जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट ली’क हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे.

भारत की बात करें तो करीब 500 लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था.

Leave a Comment