जया बच्चन का भाजपा पर वा’र, कहा- हवा बड़ी करारी है, लाल टोपी सब पर भारी है..

अभिनेत्री और नेत्री जया बच्चन लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. तो उधर यूपी में चुनावों को लेकर भी सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. पीएम मोदी द्वारा लाल टोपी को ख’त’रा बताने वाले बयान को लेकर सपा नेता भी पल’टवा’र कर रहे हैं. हाल ही में तो जया बच्चन सदन के अंदर भाषण देते हुए इतना नाराज हो गई थीं कि,

उन्होंने मोदी सरकार को श्रा’प दे डाला था. तो वहीं अब उन्होंने लाल टोपी वाले बयान को लेकर फिर भाजपा पर पलट’वा’र किया है.

भाजपा पर बरसीं जया बच्चन

गौरतलब है कि, जया बच्चन सपा नेत्री हैं और वह सदन में खुलकर कई मुद्दों पर बोलती हैं. साथ ही मोदी सरकार और भाजपा को जमकर निशाने पर लेती हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने श्रा’प देने वाले बयान के बाद अब सपा को यूपी में जीतते हुए बताया है.

आपको बता दें कि, हाल ही में सदन में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रहा था. इस दौरान ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने का मुद्दा भी जोरों पर उठाया गया.

jaya bachchan angry on Modi

तो वहीं चर्चा में भाग लेने के लिए जया बच्चन का जब नाम लिया गया तो कुछ नेताओं ने आप’त्ति जताई. जया ने कहा- आप लोग किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.

बस अपनी लगाए रहते हैं, फिर गुस्सा इतना अधिक हो गया कि, सपा नेत्री ने कहा- आप लोगों के बु’रे दिन जल्द आने वाले हैं मैं आप लोगों को श्रा’प देती हूं. वहीं राज्यसभा में दिए जया के इस बयान के बाद हं’गा’मा और तेज हो गया.जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थ’गित कर दी.

जया बच्चन ने कहा-  लाल टोपी सब पर भारी है

तो इधर पीएम के लाल टोपी वाले बयान को लेकर भी लगातार अखिलेश व अन्य नेता पलट’वा’र कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब सपा नेत्री जया बच्चन ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने न्यूज 24 के रिपोर्टर से बात करते हुए कहा- देखिये हवा बहुत करारी है और लाल टोपी सब पर भारी है.

यानि उन्होंने यह चुनाव के संदर्भ में कहा जिससे वह बताना चाह रही हैं कि, यूपी चुनाव में उनकी पार्टी ही सबसे आगे है और भाजपा का सफाया होने जा रहा है.

Priyanka takes on Yogi Government

बहरहाल अब यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे कि, आखिर किस पार्टी पर जनता भरोसा जताती है. हालांकि अभी जो नजारे हैं उसके हिसाब से तो कुछ भी कहना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.

कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी जोर शोर से जनता के बीच हैं और महिलाओं को साधते हुए एक नए समीकरण तैयार कर रही हैं. इससे महिला वोटर प्रभावित हो सकते हैं और अगर उन्होंने प्रियंका का साथ दिया तो भाजपा के लिए बड़ा खेला हो सकता है. उधर अखिलेश भी जोर शोर से लगे हैं और उनकी भी सभाओं में जन सै’लाब देखने को मिल रहा है.

जया बच्चन ने भाजपा को दिया श्राप

तो ऐसे में अब यूपी चुनाव पर देश के हर व्यक्ति की नजर टिकी हुई है. जाहिर है यह चुनाव भाजपा के लिए जीतना बड़ा मायने रखता है क्योंकि इसको 2024 चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. तो उधर सीएम योगी के लिए दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रचने का भी मौका है. साथ ही यह एक तरह से उनकी पहली परीक्षा भी है.

Leave a Comment