अब फ्री में नहीं यूज कर पाएंगे Jio Cinema, अम्बानी की कम्पनी ने सब्सक्रिप्शन मॉडल लांच कर दिया..

मुकेश अम्बानी की रियालंस के अंतर्गत आने वाले जिओ सिनेमा ने आज नया धमाल मचा दिया. अब तक जो लोग फ्री में इस एप को इस्तेमाल कर रहे थे और मौज काट रहे थे. उनके लिए अब थोड़ी मुश्किल बढ़ गए है. क्योकि अब जियो सिनेमा पर आईपीएल, फिल्म और वेब सीरीज देखने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. आइये आपको बताते हैं जिओ वाले एक महीने और एक साल का कितना पैसा ले रहे हैं.

Jio Cinema पर फिल्म और मैच देखने के लिए कितना पैसा लगेगा?

जी हां अब तक एक ही बड़ा एप फ्री में चल रहा था. लेकिन अब जिओ सिनेमा ने भी सब्सक्रिप्शन मॉडल लांच कर दिया है. हालांकि अभी एमेक्स प्लेयर भी एक एप है जिसपर अभी भी फ्री में फिल्म या वेब सीरीज देखी जा सकती है. लेकिन इधर अब जिओ सिनेमा ने प्रीमियर प्लान लांच कर दिए हैं.

हालांकि इस एप पर अभी शुरुआत में ज्यादा पैसे यूजर्स से नहीं लिए जा रहे हैं. जो प्लान और सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू किया है वह बाकी ओटीटी एप्स की तुलना में काफी कम है. शुरुआती तौर पर कम्पनी ने 29 प्रति महीने (Jio Cinema Monthly Plan Price) के रेट से शुरू किया है. एक मोबाईल या डिवाइस पर इस प्लान के साथ आप एक्सेस कर सकेंगे. वहीं मल्टी डिवाइस के लिए 89 रुपये वाला प्लान रखा गया है जिसमे 4 डिवाइस में लोग इन करने की सुविधा मिलेगी.

IPL, वेब सीरीज और फिल्म सब Jio Cinema पर उपलब्ध हैं

आपको बता दें, नेटफ्लिक्स, अमेजन, हॉटस्टार की तरह जिओ सिनेमा पर भी हर तरफ के कनेटेन्ट उपलब्ध हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है की, इसी एप पर आपको फ्री में अब तक आईपीएल मैच देखने को मिलता था. लेकिन अब से प्लान लेकर ही आप देख पाएंगे. इस एप पर ओरिजिनल वेब सीरीज भी हैं. तो अब जल्द कुछ बड़ी फिल्म भी रिलीज की जाने वाली हैं.

Leave a Comment