JNU छात्र को सुरक्षा कर्मी ने बाहर जाने से रोका, तो बोला-मुझे कोरोना है..मैं तुमपर खांस दूंगा

देश भर में लॉक डाउन (LockDown) का पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है. इस दौरान कई लोगों पर लॉक डाउन का उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. लगातार ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और इस कड़ी में ताजा मामला JNU से सामने आया है. यहां पर एक छात्र (JNU student) बाहर जाने की जिद्द कर रहा था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी ने उसे बाहर जाने से रोका तो वह बोला-मुझे कोरोना है.. मैं तुमपर खांस दूंगा।

इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है, युवक पर मारपीट और सरकारी आदेश न मानने पर केस दर्ज किया गया है.

JNU स्टूडेंट ने तोड़ा लॉक डाउन और कहा मुझे कोरोना है

जी हां जहां एक तरफ कोरोना के संक्रमण (Corona) को रोकने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पलान करवाया जा रहा है. तो वहीं दूसर तरफ लोग इसका पालन भी कर रहे हैं. लेकिन कई जगह पर लोग अभी भी बेवजह सडकों पर घूमने निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस इन लोगों पर सख्ती दिखा रही है. ऐसे में अब ताजा मामला दिल्ली के JNU से सामने आया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू का एक छात्र (JNU student) बाहर जाने की जिद कर रहा था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की. इसपर छात्र ने ऐसी बात कह दी कि, हर कोई सुनकर हैरान रह जाए.

दरअसल छात्र ने बाहर जाने से रोके जाने पर खुद को कोरोना मरीज बताते हुए धमकी दी. साथ ही कहा-मुझे मत रोको नहीं तो मैं आप पर खांस दूंगा. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र प्रणव के खिलाफ वसंत कुंज उत्तरी थाने में मारपीट और सरकारी आदेश न मानने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला1 अप्रैल की रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है जब, प्रणव जबरन बाहर जाना चाह रहा था. यूनिवर्सिटी के गार्ड्स ने उसे रोका तो वह गेट पर ही बैठ गया और ऐसी बात कही.

Leave a Comment