जूनियर एनटीआर एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. RRR फिल्म के बाद देवारा बनकर दर्शकों को अपना धाकड़ अंदाज दिखाएंगे. इस फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं. फिल्म का हाल में टीजर आया है जिसको देखकर लोग उतावले हो गए हैं. इसी बीच अब एक और दिलचस्प खबर सामने आई है.यह खबर फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुडी है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म की रिलीज से तीन महीने पहले किस प्लेटफॉर्म ने इसके राइट खरीद लिए.
Devaaa OTT Price कितना है?
कोर्टला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म देवारा अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. यही नहीं फिल्म में विलेन की भूमिका में फिर से सैफ अली खान अपना धाकड़ अंदाज दिखाएँगे. आपको बता दें की फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं.
इसी बीच अब फिल्म के क्रेज को देखते हुए बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिलीज से करीब तीन महीने पहले ही इसके राइट खरीद लिए हैं. यह प्लेटफॉर्म कोई और नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स है जिसने भारी भरकम फीस देकर फिल्म के राइट खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो यह फीस 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यानी फिल्म ने रिलीज से पहले ही 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही अभी फिल्म के सैटेलाइट राइट और थिएटर राइट सेल होने बाकी हैं.
Devara strikes fear in the hearts of villains. Gear up for the ultimate hero. 🫡#Devara is coming soon on Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi as a post theatrical release! #NetflixPandaga pic.twitter.com/25n1v2wYhu
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 15, 2024
Devara Music Rights किसने ख़रीदे हैं?
उधर बात करें अगर फिल्म के म्यूजिक राइट्स (Devara Music Rights Price) की तो वो देश की सबसे बड़ी कम्पनी T Series ने खरीद लिए हैं. इसकी फीस भी करीब 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि यह राइट्स के प्राइस और दिलीमंग सीक्रेट होती है. लेकिन कुछ वेबसाइट और एक्सपर्ट सोर्स के जरिये यह इन्फॉर्मेंशन बता देते हैं. ऐसे में अब यह तो तय है फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है. अब थिएटर में रिलीज के साथ ही बड़े बड़े रिकॉर्ड बनने वाले हैं.