पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह और दुनिया के हर लोगों तक अपनी दीवानगी बनाने वाले मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल वह एक बार फिर से भारत आ रहे हैं. इस जानकारी के सामने आते ही उनके फैन्स ख़ुशी से झूम उठे हैं. मानों बहुत बड़ी खुशखबरी मिल गई हो और अब हर तरफ बीबर का फीवर देखने को मिल रहा है.
अब लोगों को यह जानने की काफी बेताबी है कि आखिर बीबर की शहर में परफॉर्म करने आ रहे हैं. तो हम आपको बताते हैं कि, बीबर इस बार देश की राजधानी दिल्ली में आ रहे हैं.

जी हां हाल ही में इसको लेकर बड़ी एनाउंसमेंट हुई है. बीबर का वर्ल्ड टूर शुरू होने वाला है जिसमे वह एक दिन भारत में भी आ रहे हैं. कुछ साल पहले भी जस्टिन आये थे तब उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया था.
तो वहीं अब इस बार जगह बदली है और वह अब दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। खबरों की माने तो पिछले बार जब वह आये थे तो उन्होंने 2 करोड़ से अधिक फीस ली थी.

इस बार यह फीस काफी अधिक बताई जा रही है. तो उधर पिछले कंसर्ट में उनपर आरोप लगा था कि बिना गाये सिर्फ लि’प्सिं’ग करके ही वह चले गए थे.
बीबर का वर्ल्ड टूर इस इसी महीने मैक्सिको से शुरू हो रहा
बीबर के इण्डिया कंसर्ट की जानकारी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो ने मंगलवार को की. जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इस इसी महीने मैक्सिको से शुरू हो रहा है.

दिल्ली में होने वाले कंसर्ट से पहले जस्टिन बीबर साउथ अमेरिका और साउथ अफ्रीका में भी परफॉर्मेंस देंगे. अगर आप भी जस्टिन बीबर के बड़े फैन हैं तो तैयार हो जाइए, उन्हें लाइव कंसर्ट देखने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है.
इस दिन दिल्ली में होगा बीबर का कंसर्ट
हालांकि इस लाइव कंसर्ट की टिकट्स के प्राइस काफी अधिक बताये जा रहे हैं. लेकिन फैन तो बेताब हैं ही और हो सकता है यह शो प्रोग्राम होने से कुछ महीने पहले ही फुल हो जाये.
तो वहीं 18 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जस्टिन बीबर परफॉर्मेंस देंगे. ये खबर सुनते ही जस्टिन बीबर के फैन्स बेहद खुश हैं और अभी से कंसर्ट का इंतजार करने लग गए हैं. जस्टिन बीबर अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर की शुरुआत कर रहे हैं जिसके तहत वे दिल्ली में भी परफॉर्मेंस देंगे.
कितने रुपयों का होगा टिकट
बता दें कि, अपने वर्ल्ड टूर पर जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 तक करीब 30 देशों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे और करीब 125 से ज्यादा शो करेंगे. दिल्ली में जस्टिन बीबर का कंसर्ट देखने के लिए फैन्स बुक माय शो के जरिए टिकट बुक करवा सकते हैं.

ख़बरों की माने तो, 2 जून से टिकट विंडो खोल दी जाएगी जिसके बाद आराम से टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट के प्राइज की बात करें तो इसकी शुरुआत चार हजार रुपयों से होगी जो सबसे बेसिक कैटेगरी का टिकट होगा जिसके बाद टिकट की कीमत 37 हजार 500 तक पहुंचेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का शो कितना शानदार और बड़ा होने वाला है.
जस्टिन के गानों की दीवानी है दुनिया
28 साल की उम्र के जस्टिन एक मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. वह एक कनाड़ियन सिंगर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग कई देशों के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है. ट्विटर पर उनके 113 मिलियन फॉलोवर हैं. तो वहीं इंस्टाग्राम पर तो यह आंकड़ा 150 मिलियन के पार है.

जस्टिन ने बेहद छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था और उसी समय से ही लोग बीबर की आवाज के दीवाने हो गए. बीबर अपनी लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स के लिए भी फेमस हैं. उनके कई गाने तो बिलियन व्यूज वाले हैं. इसके अलावा बीबर के गाने कई फिल्मों में भी हैं.