पूरा हुआ PM मोदी का सपना, अब उत्तराखंड के रास्ते जा सकेंगे कैलाश मानसरोवर..

देश में कोरोना के प्रभाव के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से अब कैलाश मानसरोवर (kailash mansarovar) तक जाने के लिए रास्ता खुल गया है. इसके जरिये अब लोग आसानी से कैलाश मानसरोवर जा सकेंगे। अब उत्तराखंड के पारंपरिक लिपुलेख सीमा तक की सड़क बन जाने के बाद तीर्थयात्री सड़क मार्ग से कैलाश मानसरोवर के दर्शन करके एक-दो दिन में ही भारत लौट सकेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया.

kailash mansarovar yatra

जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रसें के जरिये इस सड़क का उद्घाटन किया गया . ऐसे में अब 17 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर 80 किलोमीटर लम्बी यह रोड कैलाश मानसरोवर (kailash mansarovar) को जोड़ने वाले लिपुलेख तक जाएगी. इस रोड का काम कई सालों से चल रहा था लेकिन ऊंचे पहाड़ और मुश्किल हालात से इसमें काफी दिक्कतें आ रही थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभी तक कैलाश मानसरोवर जाने में 3 हफ्ते से ज्यादा का वक्त लगता है जबकि लिपुलेख के रास्ते अब मात्र 90 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर कैलाश मानसरोवर पहुंचा जा सकेगा.

Leave a Comment