कंगना रनौत के मंदिर के लिए फैन्स ने भेजा राम दरबार और रामायण, भावुक हुई अभिनेत्री..

बॉलीवुड की क्वीन कंगना इन दिनों जब’रद’स्त सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. सुशांत मामले और बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस पर की गई का’र्रवा’ई के बाद से कंगना सीएम उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार पर नि’शाना साधने में लगी हुई हैं. वहीं इस कार्रवाई के बाद कंगना ने कहा था कि, बाबर की सेना ने मेरा मंदिर तो’ड़ा है. यह दोबारा बनेगा और इसी जगह पर बनेगा। तो अब कंगना के फैंस (Kangana fans Give Her Ram darbar) ने उनके इस मंदिर यानि ऑफिस के लिए रामदरबार भेजा है. जिसको पाकर वह काफी भावुक हो गई हैं.

कंगना रनौत ने तोहफे की तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा है- “मेरे घर में हुई अ’वैध तो’ड़फो’ड़ देखकर फैन्स और दोस्त काफी दुखी हुए थे। ये मूर्तियां मेरे मंदिर की सुंदरता और दिव्यता को बढ़ाएंगी, जिसे बे’द’र्दी से तो’ड़ दिया गया। ये मूर्ति मुझे अहसास दिलाएगी कि दुनिया में क्रू’र’ता से ज्यादा दयालुता है!”

फैन ने ल‍िखा- असत्‍य पर सत्‍य की जीत

कंगना रनौत के फैन (Kanngana fan Give Her Ramdarbar) चिट्ठी में ल‍िखा है- असत्‍’य पर सत्‍य की जीत होती है। आपने बहुत कुछ खोया जरूर है लेकिन उससे कहीं बढ़कर आपने पूरे देश का प्रेम, सम्‍मान और विश्‍वास भी पाया है। कुछ ही दिनों में दशहरा का त्‍योहार है, इसलिए हम सभी ने मिलकर ये तय किया है रामायण और राम दरबार साथ होना आपको एक नयी ऊर्जा से भर देगा।

बीएमसी से मेरा कोई लेना देना नहीं है

संजय राउत से जुबा’नी जं’ग जे बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को अवै’ध बताते हुए तो’ड़ दिया था. इसके बाद संजय राउत की तरफ से बयान आया था कि, मेरा बीएमसी की का’र्रवा’ई में कोई लेना देना नहीं है। मैंने कभी कंगना रनौत को ध’म’की नहीं दी। मैंने सिर्फ अपना गु’स्सा जाहिर किया, वह भी उनके द्वारा दिए गए बयान पर। बीएमसी ने जो किया उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मेरे लिए वि’वा’द ख’त्म हो चुका है। कंगना का मुंबई में रहने के लिए स्वागत है।’

कंगना ने उद्धव ठाकरे को दिया करा’रा जवाब

बीएमसी की का’र्रवा’ई के बाद अगले दिन कंगना मुंबई पहुंच गई थीं. यहां पहुंचने के बाद कंगना ने सीएम उद्धव (Kangana Open Challenge to Uddhav) को करा’रा जवाब दिया था. कंगना काफी गु’स्से में नजर आई थीं और उन्होंने उद्धव ठाकरे की तु’ल’ना बा’बर से कर दी थी.

कंगना ने एक वीडियो शेयर कर उद्धव ठा’करे को नि’शा’ने पर लियाऔर कहा- उद्धव ठाकरे तु’मने बॉलीवुड मा’फि’याओं के साथ मिलकर जो किया वो अच्छा नहीं किया। तुम्हे क्या लगता है की, मुझे ब’द’ला ले लिया। यह वक्त का प’हिया है, बद’लता रहता है. तु’म्हा’रा भी समय आएगा और सारा घ’मं’ड टू’टेगा। यही नहीं कंगना ने इस दौरान कश्मीरी पंडितों का भी जिक्र किया और कहा कि, अब मैं इनपर भी एक फिल्म बनाउंगी।

Leave a Comment