जो स्त्री का अप’मान और साधुओं की ह’त्या करे उसका पतन होना ही है- परमबीर के खुलासे के बाद कंगना

महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हल’चल काफी तेज होती नजर आ रही है. एंटीलिया केस की जांच के बीच मुंबई के कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला हुआ और फिर उसके अगले ही दिन उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हैरान करने वाला आरोप लगा दिया। परमबीर द्वारा लगाए गए आरो’पों के बाद से भाजपा उद्धव सरकार पर हम’लावर नजर आ रही है. इस मामले पर फिल्म स्टार्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut Takes on CM Uddhav) ने भी उद्धव ठाकरे सरकार पर गुस्सा जाहिर किया।

कंगना ने उद्धव और राउत पर किया पलटवार

दरअसल परमबीर द्वारा किये गए खुलासे के बाद कंगना ने कई ट्वीट किये। अभिनेत्री ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधने के साथ ही सीएम उद्धव और संजय राउत पर गुस्सा जाहिर किया। कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा- जो साधुओं की ह’त्या और स्त्री का अप’मान करे, उसका पतन तो निश्चित ही है. इस ट्वीट में कंगना ने # के साथ उद्धव ठाकरे संजय राउत और परमबीर सिंह के नाम भी लिखे हैं.

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- यह तो कुछ नहीं है, अभी आने वाले समय में बहुत से खुलासे होने वाले हैं. आज मैं सही साबित हुई और एक सच्ची देशभक्त। मैं हरा’मखो’र नहीं हूं.

आपको बता दें कि, बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद अभिनेत्री ने संजय राउत और शिवसेना पर जमकर गुस्सा जाहिर किया था और काफी कुछ बोल दिया था, इसके बाद राउत ने कंगना को हरा’मखो’र तक कह डाला था. तो अब कंगना ने राउत को भी अपने अंदाज में जवाब दिया।

परमबीर ने अपने पत्र में लगाए कई आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमिश्नर ने अपने पत्र में बताया कि, वाजे को बा’र, प’ब और रेस्टोरेंट से वसू’ली करने को कहा गया था. परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए इन आरो’पों से महाराष्ट्र सरकार में खल’ब’ली सी मच गई है और सोशल मीडिया पर अब लोग अनिल देशमुख (Anil Deshmukh News) की काफी आलोचना कर रहे हैं.

परमबीर ने अपने पत्र में लगाए कई आरोप

तो वहीं परमबीर द्वारा लगाए गए आरो’पों पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बताया जा रहा है कि, परमबीर सिंह के आरो’पों को अनिल देशमुख ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगाए.

परमबीर के आरोप को अनिल देशमुख ने बताया झूठा

अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, “परमबीर ने खुद को बचाने के लिए और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठा आरोप लगाया. मुकेश अंबानी मामले के साथ-साथ मनसुख हिरेन ह’त्या मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और इसके तार परमबीर सिंह से जुड़े रहे हैं.”

परमबीर के आरोप को अनिल देशमुख ने बताया झूठा

बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्याल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में ही परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर गं’भी’र आरोप लगाए हैं. इसमें परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख की ओर से दवाब था कि उन्हें 100 करोड़ रुपये हर महीने चाहिए. चिट्ठी में दावा किया गया कि 100 करोड़ रुपये का टारगेट सचिन वाजे को दिया गया था.

Leave a Comment