2014 में आजादी के बाद अब कंगना ने पहले प्रधानमंत्री का नाम बदल डाला, वायरल वीडियो देख लोग ले रहे मौज

कंगना रनौत टिकट मिलने के बाद से चुनाव में जोर शोर से जुटी हैं. तो उधर उनकी अधूरी जानकारी और अजीबोगरीब बयान भी लगातर वायरल हो रहे हैं. अब उन्होंने फिर से एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको सुनकर लोगों का माथा ठनक गया. दरअसल कंगना एक न्यूज चेनल पर इंटरव्यू दे रही थीं और इस दौरान उन्होंने पहले प्रधानमंत्री का नाम गलत लेते हुए पूरे कॉन्फिडेंस से जो कहा उसके बाद फिर से उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.

कंगना ने फिर से दिखाया अपना अजग गजब टैलेंट

जी हां कंगना का सियासी सफर शुरू हो चुका है. वह मैदान में आ गई हैं और जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार भी कर रही. उधर उनके बेतुके और अजब गजब ब्यान भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में फिर से एक बयान सामने आया है जिसमे वह पहले प्रधानमंत्री का नाम ही गलत बोल रही हैं. यह सुनकर लोगों ने माथा पकड़ लिया.

दरअसल कंगना नाविका कुमार के साथ टाइम्स नाउ चैनल पर बातचीत कर रही थीं, इसी दौरान उन्होंने पूरे कोंफिडेन्स से बोलते हुए कहा- मैं आज एक चीज क्लियर करना चाहती हूँ. आखिर देश के पहले प्रधानमंत्री शुभास चंद्र बोस कहाँ थे उस वक्त. यह सुनते ही सामने बैठीं एंकर नाविका भी हैरान रह जाती हैं.

फिर वो कहती हैं- वो तो प्रधानमंत्री थे ही नहीं, इसपर फिर कंगना ताव में कहती हैं- वही तो मैं कह रही- वो उस वक्त क्यों नहीं थे. यह सुनकर अब जनता मजेदार कमेंट कर रही है. कंगना के इस अध्भुत ज्ञान को सुनकर लोग मजे लेते हुए कह रहे- इनमे तो प्रधानमंत्री ंबनने वाले टेलेंट नजर आ रहे.

बहुत जल्द यह आगे तरक्की करेंगी. तो कोई कह रहा- कंगना दीदी कमाल हैं, कुछ भी बोल देती हैं. तो कोई कह रहा- भाजपा में जाने के बाद सबके दिमाग में गोबर भर जाता है. इस तरह से फिर कंगना के इस वीडियो को देखते हुए सोशल मीडया की जनता मौज ले रही है और मजेदार प्रतिक्रिया दे रही.

कंगना का आजादी वाला बयान आज भी वायरल होता है

जाहिर है यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना न इस तरह से बेतुका और अजिबोगरीब बात बोली हो. उनको जिस बात की जान्काइर नहीं होती है वह उसपर भी बोलने लगती हैं, लेकिन यह तो बच्चे को भी मालुम होगा की पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. इधर इससे पहले कंगना ने कहा था- असल मायने में आजादी तो 2014 के बाद मिली है. पहले वाली तो भीख में मिली थी. इसको लेकर अजा तक उनकी फजीहत होती है.

Leave a Comment