कंगना को मिली भाजपा की टिकट, ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं अपने नाम और काम से तो चुनाव जीतूंगी नहीं

पंगा गर्ल कंगना रनौत की आखिरकार नई पारी शुरू हो गई है. फ़िल्मी करियर पूरी तरह से डूबने के बाद अब वह राजनीतिक सफर शरू कर चुकी है. उन्हें भाजपा से टिकट मिलते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. तो वहीं खुद कंगना ने भी जमकर ख़ुशी जताई. लेकिन ख़ुशी जताते हुए कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनकर अब लोग मजी ले रहे हैं. आइये बताते हैं कंगना ने क्या कह दिया जो फिर उनकी आलोचना हो गई.

लोकसभा का टिकट मिलने पर क्या बोलीं कंगना?

जी हां कंगना रनौत को आखिरकार लोकसभा का टिकट मिल गया है. उन्होंने पिछले काफी समय में जमकर राजनितिक बयानबाजी की है जिसके बाद से लगातर उनके सियासत में आने की चर्चाएं तेज थीं. उधर उनका फ़िल्मी करियर भी बंटाधार हो रहा था. ऐसे में कंगना ने नया सफर शुरू करना ही बेहतर समझा.

कंगना को हिमाचल की मंडी लोकसभा टिकट मिलने के बाद उनसे मीडिया ने सवाल जवाब किये, इसपर कंगना ने बहुत ही मासूम अंदाज में बयान दे डाला जो अब हर तरफ वायरल है. दरअसल कंगना ने कहा- मैं एक भाजपा की समान्य कार्यकर्त्ता के रूप में जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूँ.

वैसे तो मैं अपने नाम और काम से चुनाव जीत नहीं पाउंगी. यह सब तो प्रधानमंत्री मोदी का कमाल है जो जनता हर पल उनके साथ खड़ी रहती है. हम सभी उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे. अब उनके यह बोलते ही लोग मौज लेने लगे हैं. कई लोग उनकी सादगी और सच्चाई बोलने के अंदाज पर फ़िदा हो गए.

कंगना का बयान सुन लोग बोले- दीदी इतना सच नहीं बोलना था

दरअसल कंगना से रिपोर्टर ने सवाल किया- आप क्या करेंगी जनता के लिए और प्राथमिकता क्या है. इसपर जवाब देते हुए कंगना ने अजीब बयान दिया जिसको सुनने के बाद लोग कह रहे- डीड हैं तो कमाल.. इतना सच बोल दिया. नेता बनने से पहले ही इनका करियर खत्म होता नजर आ रहा. जनता की सेवा करने का कोई रोडमैप या प्लान नहीं है. बस टिकट मिल गया तो खुश हैं. तो कोई कह रहा- अब सही है फिल्म करियर तो चला नहीं, अब राजनीति हाथ आजमा लें.

Leave a Comment