कंगना रनौत का छलका दर्द, कहा- हिंदुत्व पर बोलने के चलते मुझे होता है 40 करोड़ का नुकसान, लेकिन..

अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत फिर से ख़बरों में हैं. इस बार उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया है जिसको सुनकर लोग हैरान हैं. दरअसल हाल में कंगना ने बताया कि उनकी बेबाकी और खुलकर बोलने और हिंदुत्व और देश को लेकर बोलने की वजह से करोड़ों का नुकसान होता है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपना पूरा दुःख जाहिर किया है.

जाहिर है कंगना अक्सर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है. मोदी सरकार की बात हो या फिर किसी सामाजिक मुद्दे की वह सबसे पहले सामने आ जाती हैं. यही वजह है कि उनकी कई लोगों से नोकझोंक भी होती रहती है. इसी बीच अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है.

यह भी पढ़ें: कंगना का आमिर पर निशाना, कहा- जो काम 2 करोड़ में हो जाता है उसके लिए वो 200 करोड़ लेते हैं क्योंकि..

हुआ यूं कि अभिनेत्री कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्विटर सीईओ एलन मस्क के एक समाचार पोर्टल से एक स्टोरी को साझा करते हुए कहा, ‘मैं वही कहूंगी, जो मुझे कहना चाहिए और अगर इसके परिणाम मेरे लिए पैसे का नुकसान है तो ऐसा ही ठीक है. दरअसल, अभिनेत्री ने ट्विटर के सीईओ की प्रशंसा की और दावा किया कि उन्हें देश-विरोधी लोगों और राजनेताओं के खिलाफ बोलने के लिए नुकसान उठाना पड़ा,. उन्होंने बताया कि देश और हिंदुत्व के लिए आवाज उठाने के चलते उन्हें हर साल करोड़ों का नुकसान होता है.

कंगना ने दावा किया कि हिंदू धर्म के लिए और राजनेताओं और लोगों के खिलाफ बोलने से उन्हें 20-25 ब्रांड एंडोर्समेंट की कीमत चुकानी पड़ी। वह कहती हैं- सच्ची स्वतंत्रता और सफलता, हिंदू धर्म के लिए बोलना, राजनेताओं और राष्ट्र-विरोधी के खिलाफ बोलना, यह एक चरित्र है. लेकिन इसके चलते मुझे 20-25 ब्रांड एंडोर्समेंट की कीमत चुकानी पड़ी.

उन्होंने कहा कि, मुझे रातों-रात कई ब्रांड ले लिए गए और छोड़ने पड़े. इससे प्रति वर्ष 30-40 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन मैं स्वतंत्र हूं और कुछ भी मुझे यह कहने से नहीं रोक सकता, और आगे भी मैं खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखना जारी रखूंगी. वहीं सोशल मीडिया पर कंगना के बयान के बाद लोग अपनी भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment