कंगना भी हुईं ‘Pushpa’ की फैन, बताया आखिर क्यों सफल हो रही साउथ की फ़िल्में..

एक तरफ जहां बड़े बड़े स्टार्स की फ़िल्में थियेटर में सां’से गिनती नजर आई. तो उधर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने ऐसा ध’मा’ल मचाया कि, अभी भी इसकी तारीफ़ और चर्चा हो रही है. देश ही नहीं दुनिया भर में अब इस फिल्म को देखा और सराहा जा रहा है.

पुष्पा से पहली बार अल्लू अर्जुन हिंदी दर्शकों के बीच आये और ऐसा जलवा बिखेरा की बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार पा’नी मांगते नजर आने लगे. इस बीच अब कंगना भी अल्लू अर्जुन की दीवानी हो गई हैं.

Pushpa Box office records

जी हां देश भर में धू’म मचा रही ‘पुष्पा’ का हर कोई फैन हो गया है. फिल्म जगत से लेकर खेल जगत तक हर कोई अल्लू अर्जुन के अभिनय का दीवाना हो गया है. सोशल मीडिया पर तो हर किसी के सर पुष्पा का फी’वर चढ़ा हुआ है और लोग री’ल्स बनाकर अपना स्वै’ग दिखा रहे हैं.

गौरतलब है कि, अल्लू अर्जुन की फिल्म को जिस तरह से हिंदी ऑडिएंस ने प्रेम दिया है. वह सराहनीय है. फिल्म में अल्लू का किरदार लोगों को ऐसा भाया है कि, रिलीज के करीब 2 महीने बाद भी इसकी चर्चा हो रही है.

Reels on Pushpa by stars

यही नहीं बड़े बड़े लोग फिल्म के गाने और डायलॉग पर वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो मानों हर तरफ पुष्पा ही पुष्पा नजर आ रहा है.

नेहा से लेकर डेविड वार्नर, सुरेश रैना, सपना चौधरी समेत कई लोग पुष्पा के गानों पर वीडियो बनाकर अपना स्वै’ग दिखाते नजर आये. वहीं अब कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफ़ करते हुए बड़ी बात कही है.

कंगना भी हुई अल्लू अर्जुन की दीवानी

दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पुष्पा फिल्म की तारीफ़ करने के साथ ही यह बताने की कोशिश की, आखिर साउथ की फ़िल्में लगातार क्यों इतनी सफल हो रही हैं. कंगना ने कुछ कारणों का जिक्र किया है, जिसके चलते साउथ कं’टें’ट और सुपर स्टार्स का इतना क्रे’ज है.

कंगना ने इसकी पहली वजह बतायी है कि साउथ फिल्मों का कंटेंट की जड़ें भारतीय संस्कृति में ग’हरे तक र’मी हुई हैं.

लोगों के चढ़ा पुष्पा का फीवर

दूसरी वजह है कि वो अपने परिवारों से बेहद प्यार करते हैं और उनके रिश्तों में पा’श्चा’त्य संस्कृति का प्रभाव नहीं है, वो भारतीय मान्यताओं के अनुरूप हैं. उनके जज्बे और काम के प्रति सम’र्पण का कोई मुकाबला नहीं है.

इसके साथ ही कंगना ने लिखा- उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बॉलीवुड उन्हें भ्र’ष्ट ना कर सके. बता दें, कंगना की पिछली फिल्म थ’ला’इवी तमिल और हिंदी में रिलीज की गयी थी.

कंगना भी हुई अल्लू अर्जुन की दीवानी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी और निर्देशन एएल विजय ने किया था. हालांकि लॉक डाउन की वजह से थियेटर बंद थे जिसकी वजह से इस फिल्म को कुछ सफलता नहीं मिल सकी.

लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा तो मानों एक अलग ही फिल्म साबित हुई है. लम्बे समय तक सिनेमा घरों में राज करने के बाद अब ओटीटी पर दिखाई जा रही है. लोगों का तो भरपूर प्यार मिल रहा है और कमाई के मामले में भी पुष्पा ने हर किसी को पीछे कर दिया.

पुष्पा बनी 2021 की सबसे बड़ी फिल्म

वहीं अब बात करने आने वाले समय में बड़ी फिल्मों की तो इसमें सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘RRR” आने वाली है. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज हो सकती है. इसमें पहली बार अजय देवगन और आलिया के साथ राम चरण और ज्युनियर एनटीआर नजर आएंगे.

Leave a Comment