कंगना रनौत अपनी नई फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले जिस तरह का क्रेज और बज देखने को मिल रहा था, वह बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आ रहा है. जी हां पहले दिन फिल्म ने बेहद खराब शुरू हासिल की है. तो उधर कंगना रनौत के इंटरव्यू के कुछ बयान काफी चर्चा में बने हुए हैं.
हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में मेरे दोस्त नहीं है.

इसके पीछे वह वजह बताती हैं कि कोई उस लायक ही नहीं है जो उनके फ्रेंड जोन में शामिल हो, इसके अलावा भी कंगना ने काफी कुछ कहा है.
जाहिर है कंगना अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर आलोचना का सामना करती हैं. वहीं वह कई मौकों पर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और फिल्म प्रोड्यूसर्स को भी निशाने पर लेते नजर आती हैं.

ऐसे में अब उन्होंने फिर ऐसा ही कुछ कह दिया है जो हर तरफ चर्चा में बना है. एक तरफ तो कंगना लगातार इंटरव्यू और प्रोमोशन करने में व्यस्त हैं. तो दूसरी तरफ इस दौरान वह अपने तेवर भी दिखाती नजर आती हैं.
कंगना ने कहा- मेरे साथ कोई बड़ा स्टार काम नहीं करता
गौरतलब है कि, कंगना हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. उनको शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी और इसकी वजह से वह महज 16 साल की उम्र में ही अपने घर से मॉडलिंग करने दिल्ली आ गई थीं.

उन्होने बताया कि शुरुआती दिनों में फिल्म पाने में कितना संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन आज सफल होने के बाद भी कोई बड़ा स्टार मेरे साथ काम करना नहीं चाहता है.
वह कहती हैं, क्या जिस तरह से अजय देवगन ने आलिया की फिल्म में काम किया. वह मेरी फिल्म में उस तरह का किरदार करेंगे, शायद नहीं.. तो यह मेरे साथ ही होता है. कोई बड़ा स्टार फीमेल सेंट्रिक फिल्म में काम करना नहीं चाहता.

बॉलीवुड में कोई नहीं जिसे में लंच पर इन्वाइट करूं
कंगना ने हाल ही में यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स से बातचीत में बॉलीवुड और अपनी जर्नी को लेकर काफी खुलकर बात की.
इसी दौरान उनसे जब पूछा गया कि बॉलीवुड से किन तीन लोगों को वो संडे ब्रंच के लिए इनवाइट करेंगी. इस पर कंगना ने त’पा’क से जवाब दिया- “बॉलीवुड से तो इस सेवा के लायक कोई नहीं है. घर तो बुलाओ ही नहीं बिलकुल भी. बाहर कहीं मिल लो ठीक घर मत बुलाओ.”

” दोस्त बनने के लिए क्वलिफिकेशन चाहिए होती है “
आगे बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि उनका बॉलीवुड में कोई दोस्त नहीं है. कंगना ने रिएक्ट किया, “नहीं नहीं, बिलकुल नहीं, ये लोग मेरे दोस्त बनने लायक हैं ही नहीं, उसके लिए क्वलिफिकेशन चाहिए होती है।”

कंगना कहती हैं- मेरा बॉलीवुड में कोई दोस्त नहीं हैं, वह लोग इस काबिल ही नहीं, मेरा फ्रेंड बनने के लिए उपयोगिता नहीं है उनमे, अब कंगना के यह बयान चर्चा में बने हुए हैं और लोग इसपर प्रतिक्रिया दते नजर आ रहे.