बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कल दशहरे के मौके पर दिल्ली के एक रामलीला में पहुंची थी. ऐसा करने वाली वह पहली महिला बनी जिन्होंने रावण दहन में हिस्सा लिया, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यही नहीं इसकी वजह से कंगना की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल पहला वाक्या तो वह जब कंगना के पहुँचने से पहले ही वहां रावण का पुतला गिर गया था. इसके बाद उनसे तीर भी नहीं चल पाया. यह वीडियो अब हर तरफ वायरल हैं.
कंगना से नहीं चल धनुष, लोगों ने किया ट्रोल
दिल्ली के एक ग्राउंड में आयोजित विजयदश्मी पर्व में शामिल हुई कंगना (kangana At Ram Leela) के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. कंगना के साथ इस दौरान भाजपा नेता तजिंदर बग्घा समेत कुछ अन्य लोग नजर आये. इस दौरान कंगना ने लाल रंग की साडी पहनी हुई थी जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अब जब वह इस कार्यक्रम में पहुँचने वाली थीं उससे पहले ही वहां रावण का पुतला जमीन पर गिर गया.
kangana ko dekh kar ravan ne khudkhushi kar li aaj. 😂😂😂 pic.twitter.com/3qUKuMrR9Y
— चयन 🇮🇳 (@Tweet2Chayan) October 24, 2023
हालांकि फिर बाद में उसे दुबारा खड़ा कर दहन किया गया. इस दौरान जब कंगना (Kangana Trolled Over Arrow Fails) को धनुष और तीर देकर चलाने के लिए दिया गया. तो वह चूक गई. कंगना ने कई बार कोशिश की लेकिन तीर कमान से सही नहीं चल पाया, लोगों ने उनकी मदद की लेकिन बार बार तीर वहीं गिर जा रहा था. अब यह वीडियो हर तरफ वायरल है और लोग इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. कोई उनको मणिकर्णिका फिल्म की याद दिला रहा, तो कोई कह रहा फिल्मों में देखू और सच्ची जिंदगी में देखो.. एक तीर नहीं चला.
अभिनेता ने कहा- वह कंगना जी क्या निशाना लगाया है
आम लोगों के बीच एक अभिनेता भी हैं जिसने कंगना (kangana video At Ram leela) को ट्रोल किया है. वह और कोई नहीं बड़बोले केआरके हैं जिन्होंने कंगना का यह धनुष तीर चलाने वाला वीडियो शेयर क्र मजे लिए हैं. लोग तो कंगना को काफी ट्रोल कर मजे ले रहे हैं. इधर केआरके ने भी वीडिय पोस्ट कर लिखा- वाह कंगना जी क्या निशाना लगाया है, रावण पर..
Waah! Kangana Ji Ne Kaya Zabardast Nishana Lagaya Ravana Par!🤪 pic.twitter.com/wTBzzl7ayn
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2023
आपको बता दें कि, कंगना (kangana Trolled Over Failing Arrow) ने कई बार धनुष से तीर चलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं चल पाया. तीर बार बार वहीं गिर जा रहा था. यह नजारा अब जबरदस्त वायरल है और लोग अपनी अपनी अंदाज में उनकी आलोचना कर रहे हैं. कोई कह रहा इनसे बस जुबान चलवा लो.. इस तरह से कंगना की जबरदस्त आलोचना हो रही है. तो कोई कह रहा- यह वही ‘झाँसी की रानी’ हैं.. फिल्म वाली.. लोग मणिकर्णिका फिल्म का सीन भी इसके साथ शेयर कर ट्रोल कर रहे.