अनुराग ने कहा मोमबत्त्ती न मिले तो मैं दुनिया ज’ला दूं, कंगना की बहन बोलीं-खुद को ज’ला लो

आज एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi Video Message) ने देश की जनता के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर कर एक अपील की है. पीएम ने लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बालकनी पर खड़े होकर कैंडल, दिया या फिर टॉर्च जलाने को कहा है. इस अपील के बाद अनुराग कश्यप ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया जिसको लेकर अब कंगना की बहन (Kangana sister) ने अनुराग को खरी खोटी सुनाई है.

कंगना की बहन (Kangana sister) ने अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए जमकर आलोचना की और फटकार लगाई है. रंगोली ने कहा-कि आप दुनिया को तो नहीं ज’ला सकते, लेकिन खुद को जरूर ज’ला सकते हो.

कंगना की बहन ने अनुराग को जमकर लगाई फटकार

बॉलीवुड की क्वीन कंगना की बहन रंगोली (Rangoli chandel) सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. इसी बीच अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं और उन्होंने अनुराग कश्यप को जमकर लताड़ लगाईं है.

दरअसल अनुराग (Anurag kashyap) ने पीएम मोदी के वीडियो मैसज को लेकर गलत बयानबाजी की थी जिसके बाद रंगोली (Rangoli chandel) ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाई है. रंगोली ने कहा-दुनिया को तो नहीं ज’ला सकते, लेकिन खुद को जरूर ज’ला सकते हो.. वो अलाउड है. रंगोली आगे लिखती हैं-लोगों को दुनिया से और अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है सर.. उनको जीने दो.आप ही दुनिया से ज्यादा परेशान हो. आप ही कल्टी हो प्लीज” वहीं अब रंगोली का भी यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

अनुराग ने कहा था-मोमबत्ती न मिलने पर क्या मैं दुनिया ज’ला सकता हूं

पीएम मोदी द्वारा की गई अपील पर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने अपनी प्रतिक्रया दी है. अनुराग ने ट्वीट कर लिखा- एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया ज’ला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास। वहीं अब अनुराग के इस ट्वीट पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही कई लोगों ने उनको सीख देते हुए माचिस से दूर रहने की बात भी कही है.

Leave a Comment