एक्जिट पोल में BJP को हार मिलता देख फूटा रंगोली का गुस्सा, दिल्ली वालों को बताया मुफ्तखोर

8 फरवरी को राजधानी दिल्ली में लोगों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान से पहले तक लोगों को यह लग रहा था कि, इस बार बीजेपी केजरीवाल को टक्कर दे सकती है. लेकिन मतदान के बाद आये एक्सिट पोल्स देखने के बाद लोगों को काफी हैरानी हुई है. जाहिर है एक्जिट पोल (Rangoli on Exit poll) में एक बार फिर केजरीवाल बड़ी जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब भाजपा समर्थकों की नाराजगी खासा देखने को मिल रही है. वहीं कंगना की बहन और सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाली रंगोली भी गुस्से में नजर आ रही हैं.

जी हां राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली रंगोली ने दिल्ली में एक्सिट पोल आने के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया है. रंगोली ने दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर बताते हुए ट्वीट किया है.

दिल्ली वालों को रंगोली ने बताया मुफ्तखोर

दिल्ली में इस बार के विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प और जबरदस्त हंगामे के बीच संपन्न हुए. इन चुनावों में एक तरफ केजरीवाल खड़े थे, तो दूसरी तरफ भाजपा के सभी बड़े नेता दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आये. वहीं अब मतदान संपन्न होने के बाद एक्जिट पोल जो नतीजे दिखा रहे हैं वह और भी दिलचस्प मालूम पड़ रहे हैं. केजरीवाल की एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनती दिखाई दे रही है, तो वहीं भाजपा को करारी शिकस्त मिलती नजर आ रही है. ऐसे में अब सभी भाजपा समर्थकों का गुस्सा दिल्ली की जनता पर फूट (Rangoli on Exit Polls) पड़ा है. इस कड़ी में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी दिल्ली वालों को मुफ्तखोर बताते हुए सोशल मीडिया पर प्रहार किया है.

रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा-एक्सिट पोल देखने के बाद यह समझ आ गया कि, दिल्ली में मुफ्तखोरों को कागज़ मिल गए.. मुबारक हो..’ वहीं कई अन्य लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment