सियासी और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं. जाहिर है अभी तक तो कंगना अपनी फिल्म के फ्लॉप होने से आलोचना का सामना कर रही थीं. तो वहीं अब मोदी सरकार की उस योजना के समर्थन में उतर गई हैं जिसको लेकर पिछले 3 दिनों से पूरे देश में युवा सड़क पर आ गए हैं.
जी हां हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर ‘अग्निपथ’ स्कीम का समर्थन करते हुए बड़ी बात कही है. अब कंगना की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

गौरतलब है कि, कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारन खबरों में बनी रहती हैं. वह अक्सर मोदी सरकार की सराहना करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में अब जब सरकार ने युवाओं के लिए अग्निपथ योजना लांच की है तो भला वह कैसे नहीं प्रतिक्रिया देतीं. लेकिन उनको बोलना महंगा पड़ गया है और अब लोग उनकी आलोचना कर रहे.
गौरतलब है कि, डिफेन्स सेक्टर में युवाओं को अधिक मौके देने के उद्देश्य से यह नई योजना शुरू की गई है. लेकिन कई साल से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा अब खुलकर इसके विरोध में सामने आ गए हैं. उनका कहना है कि हमे 4 साल की नौकरी नहीं करनी है, यह बहुत गलत योजना है और पुरानी भर्ती जारी रहने चाहिए.

इस योजना के लांच होते ही देश भर के युवा सड़कों पर उतर आये हैं और जमकर विरोध कर रहे हैं. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर हरियाणा तक छात्र जबरदस्त आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि इस स्कीम को वापस लिया जाए बस.
तो वहीं अब इन छात्रों को समझाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और अग्निपथ के फायदे बता रही है, लेकिन छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच अब अभिनेत्री कंगना ने इस पहल के लिए सरकार की जमकर सराहना की है.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा, “इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, कुछ साल हर कोई सेना को अनुशासन, राष्ट्रवाद और इसका क्या अर्थ है जैसे जीवन मूल्यों को सीखने के लिए देता है.
अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, #agneepathscheme का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार प्राप्त करना या पैसा कमाना है.” यही नहीं कंगना ने अग्निपथ योजना की तुलना पारंपरिक गुरुकुल प्रणालियों की चयन प्रक्रिया से कर दी.
कंगना ने कहा, “पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, यह लगभग ऐसा ही होता है कि उन्हें इसके लिए भुगतान मिल रहा है, ड्र’ग्स और पब्जी जैसे गेम की बु’री ल’तों में फं’से युवाओं का प्रतिशत डराने वाला है और इसलिए ऐसे सुधारों की जरूरत है. इन पहलों के लिए सरकार की सराहना करें.” अब कंगना की यह पोस्ट वायरल हो रही है और लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे. तो वहीं कई उनके समर्थन में भी बोल रहे.