कंगना रनौत ने किया एलन मस्क के फैसले का समर्थन, कहा- पैसे देकर ब्लू टिक लेना सही है लेकिन..

एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किये जाने के बाद से दुनिया भर में यह चर्चा हो रही है. वहीं मस्क ने कंपनी संभालते ही एक बड़ा निर्णय लिया है जिसको लेकर मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. कई लोग उनके समर्थन में आ गए हैं. तो कई जमकर विरोध कर रहे हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana support Elon) भी सामने आ गई और उन्होंने मस्क के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया की आगे क्या क्या होना चाहिए.

दरअसल यह निर्णय कोई और नहीं ट्विटर के वेरिफिकेशन प्रोसेस यानि ब्लू टिक (Blue Tick Verification charge) से जुड़ा हुआ है. मस्क (Elon Musk Decision) ने कंपनी संभालने के बाद यह बड़ा फैसला लिया कि अब सभी लोगों को ब्लू टिक के लुए 8$ प्रति माह का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके पीछे उनका कहना है कि इससे फेक और क्लोन और बोट कम होंगे.

kangana Support Elon Musk

मस्क को मिला कंगना का समर्थन

वहीं अब इस मस्क द्वारा किये गए इस एलान के बाद से हल’चल देखने को मिल रही है. दुनिया भर के दिग्गज से लेकर आम लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमेरिका के ही कई लोग उनके फैसले का विरोध जता रहे हैं. तो इधर अभिनेत्री कंगना उनके इस निर्णय पर खुलकर समर्थन में उतर आई हैं.

जी हां कंगना  (Kangana Support Elon Musk) ने ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन की फीस को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपनी पूरी बात जाहिर की. कंगना ने लिखा, “मौजूदा समय में ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यह बौद्धिक/वैचारिक रूप से प्रेरित है न कि रूप या जीवन शैली को लेकर..’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बौद्धिक और वैचारिक रूप से प्रेरित बताते हुए कंगना ने इसे सर्वश्रेष्ठ करार दिया.

Kangana Support ELon Musk Blue tick charge decision

इस कारण कंगना का अकॉउंट हुआ था सस्पेंड

आपको बता दें की रूल्स का उल्लं’घन करने पर पिछले साल मई में कंगना (Kangana Support Elon Musk) के ट्विटर अकाउंट को ‘स्थायी रूप से निलंबित’ कर दिया गया था. इसके बाद से वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई. तो इधर अब मस्क के आने के बाद से यह कहा जा रहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट अब वापस आ सकता है. तो वहीं अब तो वह एलन के समर्थन में भी लगातार खुलकर बोल रही हैं जिसपर लोग मजे ले रहे.

यह भी पढ़ें: मस्क ने कहा- अब ट्विटर पर कॉमेडी लीगल है, तो मुनव्वर बोले- भाई लेकिन जमानत कौन कराएगा..

कंगना ने बताया किनको देना चाहिए ब्लू टिक

Kangana Support Elon musk on Blue tick charge

कंगना (Kangana Support Elon Musk) ने यह भी कहा कि, ब्लू टिक के लिए भेदभाव नहीं होना चाहिए. वह लिखती हैं- जिन भी लोगों के पास आधार कार्ड है उसको ब्लू टिक मिलना चाहिए और जो भी इसका सब्क्रिप्सक्सन प्राइस है वह लेकर दे देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को मिल जाता है, जो साधारण आदमी है उसको ब्लू टिक नहीं मिल पाता. कंगना ने अपने पिता का उदाहरण देते हुए बताया कि, अगर पिता जी को अप्लाई करना होगा तो उन्हें सब डॉक्युमेंट देने के बाद भी नहीं मिलेगा. लेकिन मुझे सेलिब्रिटी होने से मिल जायेगा, इसलिए पारदर्शिता कर सबको देना चाहिए.

कंगना की आने वाली फिल्मों के नाम

Kangana Share New Look

बात करें कंगना (kangana movies) के वर्कफ्रंट की तो वह ‘तेजस’ और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं. इसके अलावा वह ‘तेजस’ में भी काम कर रही हैं, दोनों ही फिल्मों को अगले साल तक रिलीज करने की तैयारी है.

Leave a Comment