महेश बाबू को मिला कंगना का समर्थन, कहा- सही बात है बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता क्योंकि..

साउथ और बॉलीवुड के बीच शुरू हुई बहस में एक नया विवा’द सामने आ रहा है. बीते दिनों महेश बाबू द्वारा दिए गए बयान को लेकर हल’चल देखने को मिल रही है. महेश के बयान पर सुनील शेट्टी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी बात कही थी. तो वहीं अब कंगना ने महेश के बयान का समर्थन कर दिया है.

जी हां हाल ही में ट्रेलर लांच के दौरान दिल्ली में कंगना ने इस सवाल पर उनका समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं.

Kangana Support Mahesh Babu

आपको बता दें कि, महेश द्वारा यह कहना कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता और वह यहां पर समय ब’र्बा’द नहीं करना चाहते हैं. इसको लेकर काफी हं’गामा देखने को मिला.

महेश के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था कि यह सही नहीं है. हाल ही में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सीन सोशल मीडिया पर बनाया गया है.

Sunil shetty angry on Mahesh Babu

सभी भारतीय हैं और अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा नहीं सिर्फ कंटेंट मायने करता है. सच तो ये है कि दर्शक फैसला ले रहे हैं कि उन्हें क्या देखना है क्या नहीं.’ दूसरी बात यह है कि आजकल कंटेंट ही किंग है, बाकि तो बा’प बा’प ही होता है.

बा’प-बा’प होता है- सुनील शेट्टी

जी हां हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा- ‘मैं भी साउथ से आता हूं लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है और इसलिए हमें मुंबईकर कहा जाता है. अब दर्शक ये फैसला ले रहे हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी चाहिए और कौन सी फिल्म देखनी चाहिए.

Sunil shetty on SOuth vs Bollywood

हमारी सम’स्या ये है कि हम ऑडियन्स को भूल चुके हैं. सिनेमा हो या ओटीटी..बा’प, बा’प रहेगा और बाकि के फैमिली मेंबर्स, सिर्फ मेंबर्स रहेंगे. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं.

बॉलीवुड तो हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा और हमें सोचना चाहिए कि इस वक्त कंटेंट ही किंग है. अगर आप इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को भी पहचान ही लेंगे।’

कंगना ने कर दिया मेहश का समर्थन

Kangana arjun at trailer launch in Delhi
IC: Google

एक तरफ जहां महेश के बयान से बॉलीवुड वाले थोड़ा नाराज थे और उन्होंने इस बयान को गलत माना. तो इधर कंगना ने उनका खुलकर समर्थन कर दिया है.

दरअसल दिल्ली में बीते दिन कंगना अपनी फिल्म ‘धा’क’ड़’ के दूसरे ट्रेलर लॉन्च में पहुंची थीं. इस दौरान कंगना से महेश बाबू के बयान को लेकर सवाल पूछा गया.

इसपर उन्होंने कहा- ‘हां वह सही हैं, बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता है. मुझे पता है कि बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें कई फिल्में ऑफर की हैं और उनकी जनरेशन ने अकेले ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत का नंबर 1 इंडस्ट्री बना डाला है. बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।’

यही नहीं अभिनेत्री आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि हमें हर एक छोटी-छोटी बात पर बहस नहीं करनी चाहिए.

Kangana ranaut or Arjun Rampal in Delhi
IC: Google

अगर उन्होंने किसी लहजे में यह बात कह भी दी है तो मुझे लगता है कि इसका सेंस बनता है. ऐसे तो हम भी कह सकते हैं कि हॉलीवुड हमें अफोर्ड नहीं कर सकता है.

या जो भी कोई ऐसा कुछ कहें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस इंडस्ट्री ने उन्हें बनाया है वह उसका सम्मान करते हैं. आज वह जिस भी मुकाम पर हैं, उसकी वजह यही है.’

हंगा’मा होने पर आई थी महेश बाबू की सफाई

Major Trailer Launch

आपको बता दें कि, बयान को लेकर हुए हं’गामे के बाद महेश बाबू ने सफाई भी पेश की थी. तेलुगु स्टार ने अपने हालिया ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ बयान को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया, “मैंने उल्लेख किया कि मैं तेलुगु सिनेमा को हिंदी के लिए नहीं छोड़ूंगा.

वह कहते हैं- मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया है कि तेलुगु फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचें. 10 से अधिक वर्षों से मैं ये कह रहा हूं और आखिरकार ये हो रहा है.”

Leave a Comment