कंगना का आमिर पर निशाना, कहा- जो काम 2 करोड़ में हो जाता है उसके लिए वो 200 करोड़ लेते हैं क्योंकि..

पं’गा गर्ल कंगना रनौत (Kangana) इन दिनों अपने बयान की वजह से फिर से चर्चा में हैं. वैसे तो वह अक्सर ही कुछ देती हैं जो चर्चा में आ जाता है. लेकिन अब उन्होंने कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है. बल्कि फिल्म स्टार आमिर खान पर निशाना साधा है. दरअसल एक इवेंट के दौरान कंगना (Kangana Takes on Aamir) से फिल्मों के फ्लॉप होने पर सवाल पूछा गया. इसपर अभिनेत्री ने आमिर पर निशाना साधा. साथ ही यह भी बताया कि आखिर अब इन लोगों की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं.

जाहिर है पिछले काफी समय में बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई हैं. इसमें अक्षय से लेकर आमिर तक के नाम शामिल हैं. यही नहीं खुद कंगना की फिल्म भी अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है. कंगना (Kangana Takes on Aamir) की फिल्म ने तो फ्लॉप होने का नया रिकॉर्ड बना डाला था. लेकिन अब वह बेबाक हैं.

Kangana Takes on Aamir Khan

कंगना अपनी नई फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं. ‘तेजस और इमरजेंसी’ नाम की 2 फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच अब हाल में अभिनेत्री आजतक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. तो इधर बॉलीवुड को भी फिर से निशाने पर लिया है.

आमिर खान और फिल्मों के असफल होने पर अभिनेत्री से सवाल किया गया. इसपर कंगना ने कहा अब वक्त बदल गया है. स्टार कल्चर भी ख’त्म हो रहा है. अब लोग जो देश से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं वो आमिर खान से सवाल पूछने लग गए हैं कि क्या मैं आपकी फिल्में देखना चाहूंगा. हमारे देश में ये एक नई चे’तना का संचार हुआ है.

Kangana Ranaut on Politics

इसका बाय’कॉ’ट कल्चर से कोई लेना-देना नहीं है. जो मा’फिया, बद’मा’श लोग राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होते थे आज उस पर खड़े होने लग गए हैं क्योंकि इससे उन्हें ब्रांड्स नहीं मिलेंगे. कंगना आगे कहती हैं- ‘सुपरस्टार्स को सभी प्रकार के विशेषाधिकार मिले हुए हैं. वे 2 करोड़ के काम के लिए 200 करोड़ लेते हैं. वे उन जगहों के लिए चार्टर प्लेन लेते हैं जहां कोई इकोनॉमी फ्लाइट ले सकता है. अब लोग उनके स्टारडम के अधिकार पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई कंगना का बेतुका बयान, कहा- क्या पहना है क्या नहीं इससे आपको क्या..

कंगना आगे कहती हैं- आमिर खान जी की बात करें तो मैं विशेष रूप से बहिष्कार की संस्कृति की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब देश कुछ तनाव से गुजर रहा था, तुर्की ने हमारे खिलाफ कुछ किया. लेकिन, आप (आमिर खान) वहां गए और उन्हें अपनी सहमति दी और तस्वीरें क्लिक कीं. आपने हमारे देश को दुनिया के सामने असहि’ष्णु कहा और हमारी प्रतिष्ठा को धू’मिल किया. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या यह शख्स वाकई में हमारा सुपरस्टार है जिसके लिए मैं अपने मेहनत के पैसे खर्च करूं. कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि बाय’कॉ’ट संस्कृति से इसका कुछ लेना देना नहीं है.’

Leave a Comment