OMG: कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- हर जगह भगवा भगवा करना जरूरी नहीं है, लोग नाराजगी न जाहिर करें

बॉलीवुड की पं’गा गर्ल कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वह वापस से ट्विटर पर लौट आई हैं और अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहीं. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो कई लोगों को हजम नहीं हो रहा और उनकी आलोचना करने लगे. दरअसल हाल में कंगना ने देश के दिग्गज निर्देशक राजामौली के समर्थन करते हुए कुछ ट्वीट किये,. इसमें उन्होंने भगवा रंग को लेकर जो कहा है वह काफी चर्चा में आ गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

कंगना ने क्या कह दिया?

दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राजामौली का सपोर्ट करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “ओवर रिएक्ट करने की कोई जरूरत नहीं है, हर जगह भगवा झं’डी लेकर चलना ठीक नहीं है, हमारे काम शब्दों से ज्यादा जोर से बोलते हैं.

वह आगे लिखती हैं- एक प्राउड हिंदू होने के नाते सभी प्रकार के हम’लों, श’त्रु’ता, ट्रो’लिं’ग और भारी मात्रा में नकारात्मकता का आह्वान किया जाता है, हम सभी के लिए फिल्में बनाते हैं.” ऐसे में राजामौली को कोई भी कुछ न बोले, मैं यह सहन नहीं करूंगी. बस फिर क्या था कंगना के इन बयानों से हल’चल तेज हो गई है.

यही नहीं कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, “ हम आर्टिस्ट खासतौर पर कमजोर होते हैं क्योंकि हमें तथा’ कथि’त दक्षिण पंथी से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता है. हम बिल्कुल अपने दम पर हैं. इसलिए बैठ जाओ. हिम्मत भी मत करो. मैं राजामौली सर के खिलाफ कुछ भी ब’र्दा’श्त नहीं करूंगी. जो बारिश में एक लौ की तरह हैं. एक जीनियस और देशभक्त उच्च को’टी के योगी हैं. हम उन्हें पाकर धन्य हैं.” कंगना के इस ट्वीट पर जमकर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.

यह भी पढ़ें: कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई कंगना का बेतुका बयान, कहा- क्या पहना है क्या नहीं इससे आपको क्या..

राजामौली के इस बयान पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया

तो अब आप यह भी जान लें कि आखिर राजामौली ने ऐसा क्या कहा था जिसको लेकर हं’गा’मा हो रहा था. दरअसल हाल ही में एसएस राजामौली ने द न्यू यॉर्कर को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने धर्म और हिंदू ग्रंथों पर अपने विचारों को लेकर बात रखी थी.

उन्होंने कहा था कि, मैं कई धार्मिक ग्रंथ पढ़ें, तीर्थ यात्रा की, मंदिर गया, चर्च गया, लेकिन यह समझ आया कि धर्म एक शो’ष’ण है.’ इस पर एक ट्विटर यूजर ने राजामौली पर निशाना साधा था. जिसके बाद काफी लोग प्रतिक्रिया देने लगे और यह मामला चर्चा में आ गया. जिसपर अब कंगना खुलकर राजामौली के समर्थन में आ गए.

Leave a Comment