OMG: आर्थिक तंगी से गुजर रहीं कंगना! कहा- काम न होने के कारण नहीं भर पाई टैक्स..

बॉलीवुड इंडस्ट्री पिछले एक साल से अधिक समय से मानों बंद सी है. इससे कई फिल्म स्टार्स को आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसमें आम ही नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स भी शामिल नजर आ रहे हैं. जी हां इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी। लेकिन इस बात का खुलासा खुद बड़ी अभिनेत्री ने किया है. वह कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत (Kangana unable to pay tax) हैं जिन्होंने बताया की काम न होने की वजह से पैसों की कमी हो गई है. इसके कारण वह अपना टैक्स भी नहीं भर पा रही हैं.

गौरतलब है कि, पिछले लॉक डाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री धीमे धीमे शुरू हुई थी. वहीं इस बार फिर दूसरी लहर में फिर सब कुछ बंद हो गया. ऐसे में करीब डेढ़ साल से फ़िल्में नहीं रिलीज हो पा रही हैं. इससे कई छोटे कलाकारों और बड़े कलाकारों को भी अब परेशानी उठानी पड़ रही है.

विदेशी मीडिया पर नाराज हुई कंगना

आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने अपनी इस तंगी के बारे में खुद ही खुलासा किया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह उनकी लाइफ में पहली बार है, जब उन्हें टैक्स का भुगतान करने में देरी हो रही है। इस बात की जानकारी कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि वे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हैं।

कंगना हुई बेरोजगार?

अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, “मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों के स्लैब में आती हूं। अपनी इनकम का लगभग 45 प्रतिशत मैं टैक्स के रूप में देती हूं। मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं.

कंगना हुई बेरोजगार?
Image Credit: Instagram

लेकिन काम नहीं होने के कारण मैंने अभी तक अपने पिछले साल के टैक्स का आधा हिस्सा नहीं चुकाया है। मेरी लाइफ में मुझे पहली बार टैक्स चुकाने में देर हो रही है, लेकिन सरकार मेरे पेंडिंग टैक्स मनी पर ब्याज व’सू’ल रही है। फिर भी मैं सरकार के इस कदम का स्वागत करती हूं। व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए समय कठिन हो सकता है, लेकिन साथ में हम समय से भी ज्यादा मजबूत हैं।”

मुंबई का किया था दौरा

आपको बता दें कि, हाल ही में कंगना (Kangana ranaut) ने अपने मुंबई ऑफिस का दौरा किया था। जिसे पिछले साल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कथित स्ट्रक्चरल वॉय’लेशन के कारण आंशिक रूप से ध्व’स्त कर दिया था। एक वीडियो में जब पपराजी ने उन्हें कैमरे के लिए पोज देने के लिए कहा, तो उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “आप मुझे भी तो मेरा काम करने दीजिए।”

Kangana sizzling looks

बता दें कि, कंगना मई में कोरोना से सं’क्र’मित हो गई थीं। हालांकि, कुछ दिनों बाद वे रिकवर भी हो गई थीं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी।

कंगना की आगामी फिल्मों की लिस्ट

वहीं अगर बात करें कंगना की आने वाले समय में रिलीज होने वाली फिल्मों की तो, इसमें फिल्म ‘जयललिता’ 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था।

Kangana as jaylalitha

यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जयललिता के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म के अलावा कंगना के पास पाइपलाइन में ‘धा’कड़’, ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ भी है।

Leave a Comment