तेजस को लेकर कंगना ने किया खुलासा, कहा-वायुसेना की इजाजत के बाद ही बन रही फिल्म

बॉलीवुड की क्वीन कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. थलाईवी और धाकड़ के बाद उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म भी अनाउंस कर दी जिसका नाम है तेजस. जी हां इस फिल्म में कंगना पहली बार एक पायलट अफसर (tejas) की भूमिका में दिखने वाली हैं. तो वहीं अब उन्होंने इस फिल्म को लेकर कई बातें साझा की और बताया कि, यह एक पायलट अफसर की कहानी है, लेकिन किसी एक व्यक्ति पर आधारित नहीं है.

साथ ही इस फिल्म (tejas) के नाम से लेकर दृश्यों को फिल्माए जाने तक सब कुछ वायु सेना की इजाजत के बाद ही होगा। कंगना कहती हैं कि, हमने वायुसेना से सभी चीजों की इजाजत ली है और उसकी के आधार पर फिल्म में सीन दिखाए जायेंगे।

तेजस बायोपिक नहीं है

कंगना रनौत की 2021 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘तेजस’ अभी से ही काफी चर्चा में बनी हुई है. वजह है इस फिल्म का पहला लुक और फिल्म (Tejas) का नाम. जाहिर है कंगना पहली बार एक पायलट अफसर के रोल में नजर आने वाली हैं. तो वहीं दैनिक भकसार संग बातचीत में कंगना ने फिल्म को लेकर बताया कि, यह एक बायोपिक नहीं बल्कि पायलट अफसर से प्रेरित होकर बनाई गई कहानी है. इस फिल्म का नाम भी हमारी टीम ने वायुसेना की इजाजत के बाद रखा है.

साथ ही फिल्म का सभी दृश्यों को वायुसेना की इजाजत के बाद ही फिल्माया जायेगा। कंगना बताती हैं कि, फिल्म से जुड़ा सबकुछ सरकार और एयरफोर्स की अनुमति से है। इस तरह कहा जाए तो हम लोगों ने लुक डिजाइन नहीं, बल्कि फॉलो किया है। ‘तेजस’ किसी एक इंसान की कहानी नहीं है। हाल की जो समकालीन घटनाएं हैं, यह फिल्म उनसे प्रेरित है।

Leave a Comment