गजब: कानपुर के वे’ल्ड’र ने KBC में जाकर जीते 50 लाख, अब देश भर से जनता का मिल रहा प्यार..

कहते हैं न.. अगर आपके हौसलों में उड़ान भरने की ताकत है, तो एक न एक दिन आपकी किस्मत जरूर खुलती है. हाल ही में एक बेहद गरीब व्यक्ति जो दिनभर में मेहनत करने महज 150 200 रुपये कमा पाता था. वह आज देश भर में सुर्ख़ियों में बना हुआ है, यही नहीं उसके पास अब 50 लाख रुपये आ गए हैं. जी हां यह उसने अपनी मेहनत और पढाई के द’म पर हासिल किया है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऋषि राजपूत की जिन्होंने हाल ही में KBC 14 में सवालों का जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए हैं. अब ऋषि का नाम देश भर में चर्चा में है. लेकिन कानपुर वालों के लिए यह पल बेहद ही खास है.

Amitabh bachchan on KBC 14

दरअसल ऐसा इसलिए है कि यह व्यक्ति कानपुर का ही रहने वाला है. जी हां कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचने वाले यह शख्स कोई बड़े परिवार से नहीं बल्कि बेहद गरीब परिवार से हैं.

ऋषि की कहानी सुनकर आपको भी काफी प्रेरणा मिलेगी, साथ ही आप में एक जो’श का संचार हो जायेगा और आप उनकी मेहनत और लगन की तारीफ करेंगे. दरअसल यह जो ऋषि हैं यह एक वे’ल्ड’र हैं, जो प्रति दिन महज 150-250 रुपये कमा पाते थे.

Lanpur Welder Rishi on KBC

लेकिन अब केबीसी में जाकर इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह फूले नहीं स’मा रहे. जाहिर है अब गरीब इंसान के लिए इतने बड़े मंच पर जाना और फिर उसके बाद इतनी ज्यादा धनराशि जीतना किसी सपने के पूरे होने जैसा नहीं है. इस खुशी का पल अब हर तरफ छाया हुआ है.

प्राइज जीतने के बाद ऋषि ने जिस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है उसको देखकर आप भी उनको सलाम करेंगे. इस बात से उनके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं. वहीं अब ऋषि का कहना है कि, इस जीत की रकम से वह अपनी खुद की एक दुकान खोलेंगे, घर बनाने में और भाई-बहन की शादी करने में लगाएंगे.

आपको बता दें कि, केबीसी में 75 लाख रुपये वाले 15वें सवाल का सही जवाब नहीं पता होने पर 24 वर्षीय ऋषि ने बीच में छोड़ दिया. लेकिन यहां तक पहुंचकर भी उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिये. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा था कि कुछ घं’टों में वह इतने रुपये जीत गए, जिन्हें कमाने में उन्हें 27 साल का समय लग जाता.

ऋषि ने बताया कि वे’ल्डिं’ग की कमाई से हमारे घर का गु’जा’रा होता है. इस काम से 12- 15 हजार रुपये महीने कमा पाता था. सोचा नहीं था कि जहां खाली हाथ और उधार रुपये लेकर जा रहे, वहां से इतनी बड़ी धनराशि लेकर लौटेंगे.

आपको बता दें कि शो की शुरुआत में हॉ’ट सीट पर बैठने के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वह इतनी धनराशि का क्या करेंगे तो चुप रहे, क्योंकि तबतक नहीं पता था कि 50 लाख रुपये जीतने वाले हैं. जैसे ही उन्हें 50 लाख रुपये जीत जाने की जानकारी दी तो फिर सपनों का घर बनवाने से लेकर कपड़ों के लिए उधारी देने वालों के पैसे वापस करने के बात कही. ऋषि का कहना है कि लगन और मेहनत से सफलता पाना आसान हो जाता है.

ऋषि ने बताया कि मैं इससे पहले भी केबीसी तक जाने की कोशिश कर चुका था लेकिन सीजन 14 में भाग्य ने साथ नहीं दिया. शो के आडिशन के बुलाये जाने पर ही तैयारियां शुरू कर दी थी. विश्वास था कि यहां तक जरूर पहुंच सकूंगा. यहां आने के लिए दो-तीन महीनों से तैयारी कर रहा था, इस दौरान मैंने कोई काम नहीं किया. उस वक्त सारा काम मेरे भाई देखते थे, मैंने सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया.

ऋषि आगे बताते हैं कि, घर की मा’ली हा’ल स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने वे’ल्डिं’ग का काम शुरूकर दिया था. फिलहाल, मैं दूसरी जगहों पर काम करता हूं. अब ऋषि को देश भर से तारीफें मिल रही हैं और लोग उनकी लगन को सलाम करते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनी टीवी ने ट्विटर पर उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment