बॉलीवुड के महशूर सिंगर मीका सिंह इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनके चर्चा में आने की वजह है उनका स्वयंवर, जी हां मीका भी अब अपनी पत्नी का चयन स्वयंवर के जरिये कर रहे हैं. इस शाही कार्यक्रम के लिए शाही जगह भी चुनी गई है जोकि जोधपुर का उम्मेद भवन है. इस शाही कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटी भी पहुंच रहे हैं.
हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी पहुंचे और पहुंचने के बाद एक खुलासा किया। गौरतलब है कि, मीका और कपिल बहुत अच्छे दोस्त हैं एयर हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.
अब मीका पाजी का स्वयंवर हो रहा है तो भला वह कैसे नहीं जाते. वहीं मीका ने भी कपिल के लिए शहीद स्वागत किया और चार्टर के जरिये उनको बुलाया गया.
जी हां मीका ने अपने दोस्त का स्वागत चार्टर प्लेन से किया, कपिल कई अन्य लोगों के साथ चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उनका जोरदार अंदाज में स्वगत हुआ और फिर राजस्थानी कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि, सिंगर मीका सिंह के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ में हिस्सा लेने वे जोधपुर पहुंचे हैं. कपिल का उम्मेद भवन पैलेस पहुंचने पर शाही अंदाज में स्वागत किया गया.
लोक संगीत की स्वर लहरियों पर कपिल ने वहां डांस कर रही कलाकारों के साथ ठुमका लगाया। उत्साहित लोक कलाकारों ने कपिल के साथ हाथ भी मिलाया.
शादियों के सीजन के बीच अब मीका सिंह अपनी लाइफ पार्टनर की तलाश में एक शो लेकर आए हैं. इस शो की शूटिंग इन दिनों जोधपुर के एक होटल में चल रही है.
उनके शो में हिस्सा लेने दलेर मेहंदी व कामेडियन कृष्णा पहले ही जोधपुर पहुंच चुके हैं. अब कपिल शर्मा भी इसमें भाग लेने यहां पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे उम्मेद भवन पैलेस पहुंचे। उम्मेद भवन पहुंचने पर शाही अंदाज में कपिल का स्वागत किया गया.
सोशल मीडिया पर कपिल ने भी इस कार्यक्रम के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किये हैं. उनके पहुंचने पर ‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’ की स्वर लहरियों पर लोक कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में लोक नृत्य प्रस्तुत कर कपिल का स्वागत किया.
अनूठे अंदाज में हुए स्वागत से कपिल अभिभूत हो उठे और उनके कदम थि’रकने शुरू हो गए. कपिल ने अपने चार्टर से पहुंचने की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की.
उन्होंने लिखा, ‘मेरे भाई मीका पाजी के स्वंयवर में शामिल होने के लिए जोधपुर जा रहा हूं. खर्चा बहुत हो गया, एक ही बात का डर है..कहीं दुल्हा न मुकर जाए’
बता दें कि, हाल ही में शो एक स्पेशल शूट को लेकर चर्चा में था. बताया जा रहा है कि, इस शो के विशेष प्रोमो शूट के लिए मेकर्स ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.