टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर नाम बन चुके कपिल शर्मा इन दिनों फिर से सुर्ख़ियों में हैं. जाहिर है उनको शो को लेकर पिछले काफी समय से अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब एक नए कॉमेडी शो का एलान हो गया है. अब बस इस शो के एलान होने के बाद फिर से ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि अब कपिल शर्मा का शो बंद होने जा रहा है. हालांकि यह शो बीच में भी कुछ समय के लिए ऑफ एयर चला गया था.
वहीं अब एक बार फिर से कॉमेडी किंग के शो के बंद होने की चर्चा हो रही है. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यों होगा. यह तो हर कोई जनता है कि कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं.

गौरतलब है कि, कपिल शर्मा के नए शो को लांच करने में सलमान खान का बड़ा हाथ है. उन्होंने ने ही कपिल को सपोर्ट किया जिसके बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये इसको launch किया. शो री लांच होने के बाद फिर से दर्शकों के दिलों में छ गया.
यह तो है कि कपिल आज घर घर तक पहुंच चुके हैं और उनकी फैन फॉलोविंग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग का इंसान शामिल है.

इस शो को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं और यही वजह है कि यह शो इतना बड़ा हि’ट है. ऐसा पहला शो है जो इतने सालों से लगातार चल रहा है और कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए हैं.
क्या कपिल के शो को रिप्लेस करेगा नया कॉमेडी शो ?
अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनके शो के ऑफ एयर होने की बात सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि, कपिल के शो की जगह दूसरा शो लेगा. दरअसल, हाल ही में सोनी चैनल द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद से शो के बंद होने की यह अटकलें पहले से भी ज्यादा तेज हो गई हैं.

फिलहाल कपिल की टीम की ओर इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है. शो की गिरती टीआरपी और कपिल के बिजी शेड्यूल के चलते शो को बंद किया जा रहा है. वहीं अब इसके बंद होने की अफ’वाहों को और भी बल तब मिल गया जब सोनी टीवी पर इस नए शो का ऐलान किया गया.
हाल ही में ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में चैनल ने जल्द ही ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ शो के शुरू होने की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि इस नए शो को शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जज करेंगे. अर्चना अभी कपिल शर्मा शो में नजर आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगे क्या न्य अपडेट सामने आया है.
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो कपिल के शो की जगह लेने वाला है. ये एक रियलिटी शो होगा जिसमें देश के कॉमेडियन हिस्सा ले सकेंगे, लेकिन यह कपिल के शो को रिप्लेस करेगा यह अभी कन्फ़र्म नहीं है.
करीब 10 साल बाद आ रहा यह कॉमेडी शो
नए शो के बारे में बात करें तो यह कॉमेडी शो काफी समय बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के 5 सफल सीज़न के बाद ये शो बंद कर दिया गया था, लेकिन अब लगभग 1 दशक के बाद इस शो की फिर से वापसी हो रही है. कहा जा रहा है कि शायद इस शो के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू वापसी कर सकते हैं.