गरीबी में गुजरा Kapil Sharma का जीवन.. 500 रुपये कमाते थे, लेकिन आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

कहते हैं न.. हौसले बुलंद, सपने बड़े और पैशन हो तो एक न एक दिन आप सफल हो ही जाते हैं. हालांकि उसमे समय और मेहनत काफी लगती है, लेकिन आपका हुनर एक दिन दुनिया देखती है. ऐसा ही कुछ उस लड़के के साथ भी हुआ जो आज कॉमेडी की दुनिया का बादशाह कहलाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा की जो पंजाब के एक गाँव से निकलकर आज मुंबई में राज कर रहे हैं.

पिता थे पुलिस कॉन्स्टेबल, गुजारे के लिए फैक्ट्री में कपिल करते थे काम

आज अपने ह्यूमर और मजेदार अंदाज से बड़े बड़े स्टार्स को भी दीवाना बनाने वाले कपिल की लाइफ जर्नी काफी स्ट्रगल से भरी रही है. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है, उनके पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. लेकिन कपिल बचपन से ही बड़े सपने देखते थे. वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे. जिससे वह अपने म्यूजिक सिस्टम और मन पसंद की चीजें खरीद सकें.

बता दें, कपिल शर्मा असल में तो एक सिंगर बनना चाहते थे. लेकिन लाइफ उनको इधर सबसे बड़े कॉमेडियन बनाना चाहती थी. कपिल को बचपन से ही चुटकुले और लोगों को एंटरटेन करने में दिलचस्पी रहती थी. ऐसे में वह स्कूल में भी कई कल्चरल प्रोग्राम का हिस्सा बनते थे. स्कूल के बाद काफी ज्यादा नाटक और ड्रामा करते थे. पंजाब में ही नाट्य क्लब में वह अपनी कला का प्रदर्शन करते थे. यहीं से उन्हें एक्टिंग के गन भी मिले.

यह भी पढ़ें: Animal Success Party: फिल्म की ऐतिहसिक सफलता के बाद भूषण कुमार ने रखी ग्रैंड पार्टी, देखें खास वीडियो

कपिल शर्मा की पहली कमाई 500 रुपये थी, इस शो से मिली पहचान

आपको बता दें, स्कूल से निकलने के बाद वह एक नाट्य क्लब में जाते थे. यहाँ पर सिखने के बाद उन्हें वहीं काम मिल गया जिसके उन्हें मेहनताना 500-800 रुपये मिलने लगा था. ऐसे में उनमे कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया. इसके बाद वह लाफ्टर चैलेंज में पार्ट लेने पहुंचे लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए.

यहाँ पर निराशा मिलने के बाद भी वह रुके नहीं. फिर उन्होंने MH 1 चैनल के एक शो में कॉमेडी प्रोग्राम में पार्ट लिया और वह विनर साबित हुए, बस यहीं से उनकी किस्मत चमक गई और उन्हें सोनी टीवी के लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा बनने का मौका मिला और छा गए. छोटे छोटे शो के साथ शुरू हुआ सफर आज कॉमेडी किंग बनकर चल रहा है.

कपिल शर्मा नेटवर्थ

बात करें कपिल शर्मा की इनकम और नेटवर्थ की तो वह आज 700 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास पंजाब, मुंबई के अलावा विदेश में भी एक घर है. टीवी शो से लेकर डिजिटल शो और फिल्म में एक्टिंग से लेकर लाइव शो तक कपिल ने सफर तय किया है. अब वो एक शो करने एक लिए 2-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

यही नहीं कपिल शर्मा कई ब्रांड के एम्ब्सडर भी हैं जिनके उनको सालाना करोड़ों की कमाई होती है. इसके आल्वा वह फिल्म प्रोड्यसूर भी बन चुके हैं. साथ ही वह दो रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं. इसके अलावा वह कपडे के बिजनेस में भी हैं और उनका एक ब्रांड है.

Leave a Comment