50 के करण ने बयान किया दर्द! कहा- सही उम्र में शादी न करने का पछतावा है, लेकिन अब..

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार और चर्चित लोग हैं जिनकी उम्र काफी अधिक हो गई है, लेकिन अभी उनकी शादी नहीं हुई. कई एक्ट्रेस से लेकर एक्टर और फिल्म मेकर इसमें शामिल हैं. इसी कड़ी में करण जौहर का भी नाम शामिल है जो हाल ही में 50 वर्ष के पूरे हो गए हैं.

इस मौके पर उन्होंने भव्य पार्टी का आयोजन किया था जिसमे सलमान से लेकर शाहरुख़ और रितिक से लेकर कटरीना तक सभी शामिल हुए थे. तो वहीं अब उन्होंने शादी को लेकर बड़ी बात कही है.

karan johar on Marriage and Life

गौरतलब है कि करण जौहर 50 के हो गए हैं, लेकिन वह उनकी शादी नहीं हुई है. इस बात का उन्हें गम भी है लेकिन अब वो इतना टेंशन नहीं लेते हैं. वह कहते हैं कि अब लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और ख़ुशी से जी रहे हैं.

जाहिर है करण जौहर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर फिल्म मेकर में से एक हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी से काफी मेलजोल रखते हैं और लगभग हर कोई उनका दोस्त है. लेकिन वह शादी नहीं कर पाए और इस बात को लेकर हाल ही में करण ने अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में खुलकर शादी, फिल्म, अपनी जर्नी और अन्य बातों पर बात की.

Karan Johar 50th birthday party

इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे उन्होंने इतने अच्छे रिश्ते बना रखे हैं. जाहिर है करण की जब भी पार्टी होती है तो उसमे शायद ही ऐसा कोई बड़े से लेकर छोटा कलाकार होता है यह शिरकत नहीं करता। वह एक तरह से सबको जोड़े रखने का काम भी करते हैं.

पिता बनकर बहुत खुश हैं करण

इस बातचीत के दौरान करण ने कहा, “काश मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर थोड़ा और फोकस किया होता, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया है. एक पिता के रूप में, मैं आज बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं.

Karan Johar twins child

ये जरूर अच्छा हुआ है कि मैं पिता बन गया, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैंने ये कदम उठाया. बता दें कि साल 2017 में कारण सरो’गे’सी के जरिये 2 बच्चों के पिता बने थे जो अब 4 साल के हो गए हैं और बेहद ही क्यूट हैं. करण अक्सर उनके साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करते हैं.

समय पर शादी न करने का करण को है पछतावा

वहीं शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर करण ने कहा, “जहां तक शादी का सवाल है, मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए 5 साल देरी कर दी है. काश मैंने ऐसा पहले किया होता, लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म प्रोडक्शन, स्टूडियो और कई चीजों की वजह से मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस नहीं कर पाया।”

Karan johar single life

करण कहते हैं, “मुझे सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि मैंने अपनी लाइफ के इस हिस्से को इतनी अहमियत नहीं दी जो देनी चाहिए थी. मुझे अब लगता है कि इसमें काफी देर हो गई है. वह आगे कहते है कि एक लाइफ पार्टनर की तलाश करने के लिए अब काफी देरी हो चुकी है. एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जिंदगी में जो कर सकता है, उसकी कमी आपके पेरंट्स या बच्चे पूरी नहीं कर सकते हैं. मेरी लाइफ का ये हिस्सा खाली है और यही मेरी लाइफ का सबसे बड़ा अफसोस है।”

Leave a Comment