RRR ने 10 दिन में ही कमाए 1000 करोड़! करण जौहर की उड़ गई नींद..कह दी बड़ी बात

राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने देश ही नहीं दुनिया भर में धू’म मचा रखी है. फिल्म हर किसी के दिल को छू गई और यही वजह है कि महज कुछ ही दिनों में दुनिया भर में इस फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ पार कर गया. इस बेहद खास मौके पर राजामौली की टीम ने एक सक्सेस पार्टी आयोजित की.

हाल ही में हुई इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज पहुंचे जिसमे आमिर से लेकर करण जौहर सही कई अन्य शामिल रहे.

राजामौली की RRR ने हॉलीवुड को भी दे दी मात

गौरतलब है कि, फिल्म आरआरआर’ अब तक लगभग 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. ऐसे में ‘आरआरआर’ की टीम ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. ‘आरआरआर’ की सक्सेस पार्टी बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे.

इस इवेंट में करण जौहर ने एसएस राजामौली के बारे में बात की और उनकी जमकर तारीफें की. उन्होंने कहा कि वो एसएस राजामौली की सिनेमा के स्टूडेंट बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘एसएस राजामौली सही मायने में जीनियस और विजनरी हैं.

RRR की कमाई को लेकर करण जौहर ने कही बड़ी बात

करण तारीफ़ में आगे कहते हैं- राजामौली के पास एक जीनियस बच्चे का इमेजिनेशन है. उनमें क्षमता है कि वो इमेजिनेशन के बाद उसे शानदार तरीके से परदे पर उतारते भी हैं. जब मैंने बाहुबली देखा था तो मुझे लगा था इंडियन सिनेमा में ऐसा मैंने पहले नहीं देखा.’

यही नहीं अपनी बात को बढ़ाते हुए करण ने आगे कहा,’बाहुबली 2 देखने के बाद मुझे लगा ओह माय गॉड ये कैसे हो सकता है और अब ‘आरआरआर’.

RRR की कमाई को लेकर करण जौहर ने कही बड़ी बात

करण आगे कहते हैं – आपको विश्वास नहीं होगा कि ऐसा कोई फिल्ममेकर सच में हैं. आपको छू कर खुद को मनाना होगा कि हां वो सच में हैं. ऐसा टैलेंट रियल में है.

मुझे लगता है कि एसएस राजामौली अब तक की सिनेमा के सबसे बड़े फिल्ममेकर हैं. हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए. उन्होंने भारतीय सिनेमा के स्तर को बढ़ाया है.

RRR की कमाई को लेकर करण जौहर ने कही बड़ी बात

फिल्म की अपार सफलता और कलेक्शन पर करण कहते हैं- यह तो मेरे जैसे फिल्म मेकर के लिए एक सपने जैसा है. मेरी इच्छा और दिली तमन्ना है कि कभी मेरी भी फिल्म 1000 करोड़ कमा पाए.

Film Stars at RRR success party

मुस्कुराते हुए करण आगे कहते हैं- एसएस राजामौली सिनेमा का स्तर सेट करते हैं तो वहीं, हम वो जिस तरह की सिनेमा बनाते हैं, उसके स्टूडेंट बनना चाहते हैं. उन्होंने जो भारतीय सिनेमा को प्लैटर में दिया है, उसे हम ट्राई और लागू करने की कोशिश कर सकते हैं.

आपको बता दें कि, ‘आरआरआर’ की सफलता के जश्न में सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर भी पहुंचे.

Aamir khan praise RRR or Rakamouli

आमिर खान ने भी फिल्म की काफी तारीफ की और साथ उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट से भी मुलाकात की. हालांकि, सक्सेस बै’श में अजय देवगन और आलिया भट्ट क्यों नहीं पहुंचे ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.

उधर इस मौके पर एक और दिलचस्प मामला देखने को मिला जब स्टेज पर जावेद अख्तर और राजामौली को बुलाया गया.

Javed akhtar praise Rakamouli

तो राजामौली ने आकर गीतकार जावेद के पैर छुए और खुशी जाहिर की. इसके बाद जावेद अख्तर ने राजामौली की तारीफ में बड़ी बात कही और बताया की निर्देशक तो बहुत आएंगे और जायेंगे लेकिन राजामौली जैसा नहीं आ सकता.

Leave a Comment