KGF को लेकर पहली बार बोले करन जोहर, कहा- अगर हम लोग ऐसी फिल्में बनाते तो..

रॉकी भाई.. नाम तो सुना ही होगा, जी हां हम बात कर रहे हैं ‘केजीएफ 2’ फिल्म की जिसने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड बना डाले. kan’ada सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म रही जिसने हिंदी में भी बहुत बड़े रिकॉर्ड कायम कर दिए जो ऐतिहासिक हैं. लेकिन सच कहें तो यह फिल्म महा बकवास थी जिसमे ह’द से ज्यादा एक्शन दिखाए गए थे. लेकिन कहते हैं न.. जब लहर चलती है तो जनता उधर ही चली जाती है.

ठीक ऐसा ही इस फिल्म के साथ भी हुआ जो एक लहर बन गई और हर कोई सिनेमा घरों में पहुंचने लगा. अब पहली बार इस फिल्म को लेकर करण जोहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी चर्चा में आ गई.

karan Johar Big Statement on KGF 2 success

गौरतलब है कि, KGF 2 ने यश को तो सबसे बड़ा स्टार बना दिया है. बेशक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक 2 नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड बना डाले हैं जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. इससे पहले यह कमाल सिर्फ राजामौली की ‘बाहुबली 2’ ने किया था. लेकिन फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद स्लो और बोर करने वाला था, इसके बाद थोड़ा सा पे’स आता है फिल्म में लेकिन वह भी उतना एंटरटेन नहीं करता है.

14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ तक अपना जलवा बिखेरा. हालांकि फिल्म को लेकर कई लोगों ने म’जा’क भी बनाया कि इसमें कुछ भी दिखा दिया गया है. एक्शन तो ह’द से ज्यादा और सच्चाई से कहीं दूर नजर आये.

Rocking star Yash popular scene

लेकिन अब क्या सफलता बोल रही है और फिल्म ने हर तरफ अपना दबदबा दिखाया. बात करें कलेक्शन की तो फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ही 435 करोड़ की कमाई कर ली थी. भारत में इसका क्लैक्शन करीब 900 करोड़ रहा है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

फिल्म को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, इस कड़ी में अब बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर ने भी पहली बार फील को लेकर खुलकर बोला जो अब हर तरफ चर्चा में है.

Karan Johar on KGF 2 story

साउथ के निर्माताओं को मिलती है छूट

दरअसल हाल ही में करण ने Film journalist अनुपमा चोपड़ा संग खास बातचीत में फिल्म को लेकर बड़ी बातें कहां हैं. उनका कहना हो- ‘बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स को वह छूट नहीं मिलती है, जो साउथ के फिल्म निर्माताओं को अक्सर मिलती है और इसकी खुशी को वह लोग सेलिब्रेट भी करते हैं.

वैसे ये दोनों ही तरफ से हो रहा है हम दोहरा अस्तित्व जी रहे हैं, तो इसलिए हमें रुकना होगा. अगर हम ऐसी फिल्में बनाते तो यहां पर उसे बै’न कर दिया जाता या हमारी लिं’चिं’ग हो जाती.’ साथ ही करण ने इस दौरान अपने करियर और अपनी फिल्मों को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा- मुझे पसंद है कि लोग मेरे बा’रे में बात करें.

बॉलीवुड में KGF बनती तो हमारी लिं’चिं’ग हो जाती

बातचीत के दौरान करण आगे कहते हैं- ‘जब मैंने केजीएफ के रिव्यूज पढ़े तो मैं सोच में पड़ गया, मैंने सोचा अगर हमने ये फिल्म बनाई होती तो हमारी लिं’चिं’ग हो जाती. लेकिन अब यहां सब केजीएफ की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि, वो फिल्म मुझे भी बहुत पसंद आई लेकिन फिर भी मैंने सोचा अगर हम ये करते तो क्या होता?’

जाहिर है हिंदी सिनेमा और बॉलीवुड में जब भी एक्शन फिल्मों की बात होती है तो उसमे सलमान खान और अब टाइगर श्रॉफ का नाम आता है. सलमान की कई फिल्मों को लेकर काफी आलोचना हुई और उसमे दिखाए गए सीन को लेकर म’जा’क बनाया गया. लेकिन केजीएफ में उससे भी अधिक अन रिएल’स’टिक दृश्यों को लोगों ने खूब एन्जॉय किया.

Leave a Comment