बॉलीवुड के नवाब और बेबो यानी करीना और सैफ की जोड़ी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. दोनों जब भी एक साथ कहीं घूमने जाते हैं या साथ में निकलते हैं उनकी फोटोज हर तरफ छा जाती हैं. वहीं उनके बेटे और छोटे नवाब तैमूर के तो क्या ही कहने हैं. वह तो फोटोग्राफर्स के सबसे पसंदीदा स्टार किड हैं और इन लोगों ने ही तैमूर को अभी से ही बड़ा स्टार बना दिया है. हर कोई तैमूर की अपडेट्स जानता है. तैमूर अब काफी श’रा’रती और नटखट हो गए हैं.
वहीं एक बार करीना ने इसी बात को लेकर सैफ पर नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था कि, सैफ तैमूर को बिगा’ड़ते हैं जिसकी वजह से उसमे काफी गलत आदतें आ है हैं.

गौरतलब है कि, तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. जबकि छोटे बेटे जहांगीर अली खान इसी साल 21 फरवरी को दुनिया में आए. दो बेटों की परवरिश करीना कैसे करती हैं, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया.
तैमूर की तरह ही जेह भी काफी क्यूट और गोल म’टो’ल हैं. उनकी भी फोटोज अब सामने आने लगी हैं. वहीं करीना ने एक इंटरव्यू में अपने बच्चों को लेकर सैफ कैसे ट्रीट करते हैं इसको लेकर खुलासा किया था. करीना ने कहा कि, वो सैफ के मुकाबले स्ट्रि’क्ट हैं.

करीना बोलीं, मैं बहुत स्ट्रि’क्ट नहीं हूं, मुझे लगता है मैं काफी रिलैक्स्ड और चि’ल हूं. मुझे तैमूर को डिसिप्लिन में रखना पड़ता है क्योंकि सैफ उसे बिगा’ड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
यही नहीं, करीना ने आगे कहा, तैमूर को सैफ कभी-कभी इतना बिगा’ड़ देते हैं कि मुझे चि’ढ़ होने लगती है. अब जैसे लॉकडाउन की बात करें, हमारे शेड्यूल इधर-उधर हो गए थे तो सैफ को तैमूर के साथ रात 10 बजे मूवी देखनी थी लेकिन मैंने मना किया क्योंकि ये तैमूर के सोने का टाइम होता है.

करीना बोलीं, अब दो बच्चों के साथ, ये सब और ज्यादा मुश्किल हो गया है. लेकिन मुझे बच्चों के खाने और सोने के टाइम पर सबसे ज्यादा नजर रखनी पड़ती है. सैफ रिलैक्स्ड रहते हैं लेकिन मुझे थोड़ा ट’फ बनना पड़ता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि बच्चों को अनुशासन की अहमियत पता चले.
जाहिर है तैमूर तो अब बड़े हो गए हैं और इसके साथ ही अब उनकी शरा’रतें भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब करीना को तैमूर को तो संभालना ही पड़ता है. उसके साथ ही छोटे बेटे जेह का भी पूरा ख्याल रखना होता है.

वहीं सैफ हैं वह उतना ध्यान नहीं देते और बच्चों के साथ खुद भी मस्ती करते रहते हैं. इससे करीना नाराज हो जाती हैं और फिर वह खुद ही दोनों को संभालती हैं.
बात करें फिल्मों की तो, करीना अब एक बार फिर लम्बे वक्त बाद आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. करीना की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ काफी चर्चा में बनी हुई है और बड़ी फिल्मों में से एक है. उधर सैफ भी अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.