बेबो के नाम से मशहूर बॉलीवुड की गॉर्जियस और सिजलिंग ब्यूटी करीना कपूर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. करीन आज भी नई हिरोइंस को अपने ग्लैमर और स्टाइल से मात देती नजर आती हैं. तो वहीं वह अपनी परसनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बाते करती हैं. इस बीच हाल ही में करीना ने अपने कुछ बेडरूम सीक्रेट्स (Kareena Bedroom secrets) का खुलासा किया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है.
जाहिर है सैफ और करीना दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर पहले भी खुलकर बातें करते आए हैं। अब करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा किया है।
बेड पर सोने जाने से पहले करीना को चाहिए ये तीन चीजें!
दरअसल बेबो करीना कपूर (Kareena Reveal Bedroom secrets) ने हाल ही में डिस्कवरी प्लस के लिए एक सेलिब्रिटी कूकिंग शो की शू’टिं’ग की है। इस कुकिंग शो के दौरान उन्होंने तान्या घावरी के साथ बातचीत में बताया कि बेड पर सोने जाने से पहले उन्हें तीन चीजें चाहिए होती हैं।

करीना ने बताया कि, बेड पर जाने से पहले उन्हें ये तीन चीजें चाहिए होती हैं. इसमें पहला है ‘एक वा’इन की बोतल, दूसरा पैजामा और तीसरे सैफ अली खान।‘ यह बात बताने के बाद करीना हंसने लगीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल परफेक्ट जवाब है और मेरे पास हैम्पर है।‘ लेकिन अब करीना का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी लोग बेबो के इस खुलासे को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
सैफीना के घर फरवरी में आया था दूसरा नन्हा मेहमान
बता दें कि, करीना इसी साल 21 फरवरी के दिन दूसरी बार मां बनी हैं। यह करीना और सैफ का दूसरा बेटा है। इस दौरान परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए सैफ अली खान ने शू’टिं’ग से छुट्टी भी ले रखी थी।

हालांकि, अभी तक कपल ने ना तो बेटे का चेहरा दिखाया है और ना ही उसके नाम का खुलासा किया है। आपको बता दें कि सैफ इससे पहले ही तीन बच्चों के पिता हैं। लेकिन लोग एक बार फिर तैमूर की तरह करीना के दूसरे बेबो को देखने के लिए बेताब हैं. अब देखना होगा कि, आखिर वह बेबो के दूसरे बेबी की पहली झलक लोगों को कब देखने को मिलेगी।