बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं वह यूपी के कानपुर पहुंची थीं. करिश्मा कानपुर में आई और यह खबर हर तरफ फ़ैल गई. फिर क्या था देखते ही देखते उस एरिए में चारों तरफ भीड़ लग गई और लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. अब यह वीडियो भी वायरल हो रहा है. तो आइये आपको बताते हैं करिश्मा इतने साल बाद कानपूर में क्या करने आई थीं.
कई साल बाद कानपुर आईं करिश्मा कपूर
जी है 90 के दशक की सुपरस्टर एक्ट्र्रेस करिश्मा कपूर आज कानपुर में थीं. वह शाम के समय एयरपोर्ट पर पहुंची और फिर यहाँ से कार से वह इवेंट के वेन्यू पर पहुंची. उनके वहां आते ही लोगों की भारी भीड़ लग गई और चारों तरफ जनता फोन हाथ में लेकर वीडियो बनाते दिखी. करिश्मा कूल लुक में पहुंची थीं.
Karishma Kapoor inaugurates Kanpur's 1st Shoppers Stop. pic.twitter.com/j2RyQaibgI
— Kanpur Updates (@KanpurUpdates) April 3, 2024
उनके लिए इवेंट वाली जगह पर रेड कार्पेट लगाया गया था. इसके बाद करिश्मा काफी सारे बाउंसर के साथ कार से उतरीं और फैन्स का अभिवादन करते हुए वह स्टेज की तरफ बढ़ीं. दरअसल करिश्मा यहाँ एक अप्रैल ब्रांड कम्पनी के स्टोर ओपनिंग के मौके पर आई थीं. इस शो रूम के ओपनिंग के लिए करिश्मा को बुलाया गया था जो कानपूर की सबसे पॉश लोकेशन में से एक कोको कोला चुराहे गुमटी के पास ओपन हुआ है.
कानपुर पहुंची करिश्मा कपूर, बोलीं- मुझे यहां का खाना बहुत पसंद है, डांस देखने के कारण लगा जाम https://t.co/HzRUUT6Yru #Bollywood @KarismaKapoor #Kanpur #Axismetro pic.twitter.com/t3e0SXveh6
— Bhupendra Tiwari (@Bhupend29375158) April 3, 2024
7 साल बाद करिश्मा का फिल्मों में कमबैक
आपको बता दें, करीना और अन्य ऐक्ट्रेस की तरह अब करिश्मा भी फिर से वापस आ गई हैं, वह हाल में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ समय पहले भी वह एक धांसू फिल्म में दिखी थीं. वहीं आखिरी करिश्मा की आखिरी फिल्म 2017 में आई थी जिसका नाम डेंजरस इश्क था. अब वह फिर से कुछ अन्य फिल्म और शो का हिस्सा बनने वाली हैं.