OMG: कर्नाटक की कोर्ट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

कंगना रनौत इन दिनों हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं. पहले सुशांत का मामला और फिर किसान आं’दो’लन को लेकर उनके द्वारा कांग्रेस पर नि’शा’ना साधना। इसी बीच अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, कर्नाटक की एक कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर (Karnataka court orders to register FIR on Kangana) दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कंगना के एक बयान को लेकर उनपर एफआईआर (FIR on Kangana) आदेश दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं. ऐसे में अब कंगना के समर्थकों का गुस्सा फिर सोशल मीडया पर देखने को मिल रहा है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।

कंगना पर दर्ज हो FIR- कर्नाटक कोर्ट

जी हां अपने बे’बा’क अंदाज की वजह से पिछले काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली कंगना के खिलाफ एक कोर्ट ने एफआईआर (Court orders FIR on Kangana Ranaut) दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट् के मुताबिक, कर्नाटक में तुमकुर कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ क्य’थसां’द्रा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि, रमेश नाइल एल नामक एक व्यक्ति ने कंगना रनौत के खिलाफ शिका’यत दर्ज कराई थी. शिका’यतक’र्ता का कहना है कि कंगना ने किसानों का अप’मान किया है.

बता दें कि कृषि से संबंधित तीन बिल को संसद से मंजूरी मिलने के बाद कई हिस्सों में किसान सड़क पर उतर गए. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को गुम’राह किया जा रहा है. इसके बाद कंगना ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

कंगना के ट्वीट से जुड़ा है एफआईआर का मामला

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल को लेकर किसान वि’रो’ध जता रहे हैं. तो वहीं वि’प’क्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर ह’मला’वार हैं. ऐसे में पीएम मोदी द्वारा विपक्ष पर गु’मरा;ह करने का आरोप लगाने वाले ट्वीट को कंगना ने रीट्वीट करते हुए बड़ी बात कही थी.

कंगना ने लिखा-, ”प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़’लतफ़’हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आ’तं’की हैं CAA से एक भी इंसान की सि’टिज़ेन्शि’प नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ू’न की नदियां बहा दी.” वहीं कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चा में रहा था और लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी.

कंगना के ट्वीट को लेकर विपक्ष ने जताई थी ना’रा’जगी

कंगना के इस ट्वीट को लेकर काफी हं’गा’मा देखने को मिला था. एक तरफ जहां आम लोगों ने कंगना की आलोचना की थी. तो वहीं कांग्रेस व अन्य पार्टी नेताओं ने भी कंगना को काफी ख’री खो’टी सुनाया था. साथ ही कंगना पर किसानों का अप’मान करने का आरोप लगाते हुए का’र्रवा’ई की मांग की थी. जिसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर सफाई दी थी.

कंगना ने इस ट्वीट को लेकर सफाई पेश करते हुए लिखा था- ”जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अ’फ़वा’हों के दम पे ल’ड़’ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आ’तं’की कहा, मैं माफ़ी मांगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूँगी.”

Leave a Comment