तांडव वि’वाद में कूदी करणी सेना, कहा- भगवान का अप’मान करने वाले की जीभ का’ट के लाओ 1 करोड़ इनाम..

तांडव सीरीज को लेकर विवा’द थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई शहरों में केस दर्ज होने के साथ ही लोग मेकर्स पर अभी भी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. भगवान का अप’मान करने पर लोग लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब करणी सेना (Karni sena angry on Tandav Makers) भी इस विवा’द में कूद आई है और उसने एक विवा’दित एलान कर दिया है. दरअसल महाराष्ट्र करणी सेना ने कहा- जिसने भी हिंदूओं के देवी-देवता का अप’मान किया है उसकी जीभ का’टने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

करणी सेना द्वारा इस तरह के एलान किये जाने पर सियासी हल’चल और तेज हो सकती है. जाहिर है सोशल मीडिया पर लोग लगातर मेकर्स पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. यही नहीं बीते दिन तो यूपी पुलिस तांडव के निर्देशक के घर भी पहुंची थी जहां उन्होंने नोटिस चपकाया और जवाब के लिए लखनऊ बुलाया।

करणी सेना ने कहा, माफी पर्याप्त नहीं

एक तरफ जहां यूपी पुलिस का ए’क्श’न जारी है. तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच अब खबर है कि, महाराष्ट्र करणी सेना (karni Sena angry on tandav Makers) ने तांडव के मेकर्स पर भारी इनाम घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी सेना के महाराष्ट्र चीफ अजय सेंगर ने तांडव सीरीज पर आप’त्ति जताई है.

उन्होंने कहा, ”जिसने भी सीरीज में हिंदू-देवताओं का अप’मान किया है जो उसकी जीभ का’ट सकता है उसे हम एक करोड़ रुपए इनाम में देंगे.” सेंगर ने आगे कहा कि ”भले ही Tandav के निर्माताओं ने सभी से माफी मांगी है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

करणी सेना की महिला विंग ने किया अनोखा प्रदर्शन

वहीं सीरीज के खिलाफ जयपुर में करणी सेना के लोगों ने अनूठा प्रदर्शन किया. जहां पर करणी सेना की महिला विंग ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने गधों के चेहरे पर वेब सीरीज के एक्टर, एक्ट्रेस और निर्देशक का पोस्टर लगाकर उनको गुलाब जामुन खिलाए और मैसेज दिया कि ”अब सुधर जाओ. अभी तो मिठाई खिला रहे हैं वो दिन दूर नहीं होगा जब ऐसा करने वाले बॉलीवुड के लोगों को जू’ते मा’रे जाएंगे.”

करणी सेना की महिला विंग ने किया अनोखा प्रदर्शन

इससे पहले राजस्थान के जयपुर से भी कुछ तसवीरें सामने आई थीं कि, जहां करणी सेना के लोगों ने सड़क पर उतरकर तांडव के पोस्टर ज’लाये थे. साथ ही सीरीज के मेकर्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

लखनऊ पुलिस ने अली के घर चपकाया नोटिस

बता दें कि, हाल ही में लखनऊ पुलिस तांडव के निर्देशक अली के घर पहुंची और उन्होंने वहां नोटिस चपका दिया। इस दौरान वहां काफी हल’चल देखने को मिली। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है. उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया है.

UP police at ali abbas house

उत्तर प्रदेश पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई पहुंची थी. बता दें कि विवा’दास्पद वेब सीरीज ‘‘तांडव’’ के खिलाफ लखनऊ में सबसे पहले मामला दर्ज किया गया था. तांडव के खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि, योगी सरकार टीम पर कार्रवाई करने की बड़ी तैयारी कर रही है. जिस तरह से डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर नाराजगी जताई थी और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी, उससे ऐसा लग रहा है कि, जल्द ही टीम पर यूपी पुलिस का कोई ए’क्शन देखने को मिल सकता है.

तांडव के कलाकरों पर कानूनी कार्रवाई होगी- केशव मौर्या

बीते दिन सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने कलाकारों पर कार्रवाई की बात कही थी. तो अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya angry on tandav makers) ने भी गुस्सा जाहिर किया है और मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने दो ट्वीट किये हैं जिसमे लिखा- तांडव बेब सिरीज़ के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बि’गा’ड़ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चो’ट पहुँचाने के अप’राधी हैं. कठो’र क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- अप’राध करके माफ़ी माँगने पर क्षमा करने वाला अपरा’ध नहीं है, तांडव वेब सिरीज़ बनाने वाले दो’षियों का इस मामले में अभिनय से नहीं चलेगा काम..हिन्दू देवी देवताओं का अप’मान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment